सनसनी: शरद नगर में फंदे पर लटकी मिली नर्स के पति की लाश

बुधवार सुबह शरद नगर कॉलोनी के एक घर में एक युवक का शव पंखे पर लटकता मिला, सिवनी-मालवा का रहने वाला है युवक, यहां उसकी पत्नी जिला अस्पताल में नर्स के पद पर है पदस्थ

सनसनी: शरद नगर में फंदे पर लटकी मिली नर्स के पति की लाश
घटनास्थल पर जांच करते डॉ. भाटी व अन्य

खबरीराम 24 @ शाजापुर.  शरद नगर में रहने वाले एक युवक का शव बुधवार उसके घर में ही पंखे पर लगाए गए फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। घटना स्थल पर पड़ताल करने एवं पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक की पत्नी जिला अस्पताल में नर्स है।

हत्या का आत्महत्या

पुलिस के अनुसार सिवनी-मालवा निवासी भूपेंद्र पिता पुनाराम कटारे हाल मुकाम पुलिस लाइन स्थित शरद नगर गली क्रमांक-1 का शव अपने ही घर के अंदर पंखे पर फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद मौके पर जिला वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरसी भाटी भी पहुंच गए। डॉ. भाटी ने शव तथा घटना स्थल का बारीकी से परीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि जांच के बाद स्थिति मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि भूपेंद्र की पत्नी सोनम शाजापुर जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है। करीब 3 वर्ष पहले दोनों का विवाह हुआ था। भूपेंद्र और सोनम की एक बेटी भी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच रही है।

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

शुजालपुर. सिटी क्षेत्र के शीतलानगर कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते एक 27 वर्षीय युवक ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस द्वारा इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच की जा रही है। बताया जाता है कि शीतलानगर निवासी मोहनलाल सोनी बुधवार सुबह कार्य से चले गए थे और जब दोपहर को वापस घर लोटे तो देखा कि पुत्र नरेन्द्र नवदीप सोनी 27 वर्ष कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। नरेन्द्र ने पानी की केन पर चढ़कर रस्सी से फंदा बनाया और इसके बाद उस पर लटक गया। पुलिस ने शव का परीक्षण सिविल अस्पताल शुजालपुर सिटी में कराया।

फंदे पर लटके मिला युवक का शव

कालापीपल. ग्राम मांदलाखेड़ी में एक 30 वर्षीय युवक ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। कालापीपल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। कालापीपल थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मांदलाखेड़ी में मनीष पिता घीसीलाल  ने अपने घर पर फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के समय परिजन खेत पर काम करने गए हुए थे, जब घर आकर देखा तो वह फंदे पर लटका दिखाई दिया, वहीं परिजनों ने शव को फंदे से हटाकर कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं बुधवार को शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया। फिलहाल कारण अज्ञात बताया जा रहा है।