मप्र में दर्दनाक हादसा: एक घंटा पहले स्कूल की छुट्टी, पेड़ के नीचे तीन बच्चों की मौत

मप्र के आगर-मालवा जिले के सोयतखुर्द में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां स्कूली बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए। मृतकों में दो सगे भाई हैं। बताया जा रहा है बच्चे स्कूल में थे, लेकिन बारिश की संभावना देख एक घंटा पहले ही उनकी छुट्टी कर दी गई। घर जाते समय ही बारिश शुरू हो गई। ऐसे में बच्चे स्कूल से थोड़ी ही दूर पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई। 

मप्र में दर्दनाक हादसा: एक घंटा पहले स्कूल की छुट्टी, पेड़ के नीचे तीन बच्चों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र।

गंभीर रूप से झुलसे चार बच्चे झालावाड़ रेफर

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ आगर-मालवा

यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ है। आगर जिले के सुसनेर विकासखंड में सोयतखुर्द में एकीकृत शाला शासकीय हाइस्कूल में बच्चे रोज की तरह पढऩे आए थे। दोपहर की शिफ्ट में लंच ब्रेक के बाद बारिश का मौसम बनने लगा। ऐसे में स्कूल के शिक्षकों ने तय समय ४ बजे से एक घंटा पहले ही स्कूल की छुट्टी कर बच्चों को जल्दी घर जाने के लिए कह दिया। छुट्टी होने से बच्चे भी खुश हो गए और घर के लिए निकल पड़े। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।

चूंकि बच्चे स्कूल से दूर निकल आए थे और आसपास कोई भवन भी नहीं था, ऐसे में बच्चे वहीं एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी। इससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच बच्चे रूप से झुलस गए। हादसे में घायल एक छात्र दौडक़र स्कूल पहुंचा और शिक्षकों को घटना के बारे में  बताया। यह सुनते ही शिक्षक दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को सोयत के अस्पताल में लाया गया, यहां तीन बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चार गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ और एक बच्चे को आगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  

यह भी पढ़ें...  शाजापुर ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष

यह बच्चे हुए हताहत

सोयत थाना प्रभारी रंजीत सिगार ने बताया कि हादसे में चंदन (11) पिता हरीशचंद भिलाला, कुंदन (14) पिता हरीशचंद्र भिलाला , भोला (16) पिता जगदीश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल सिंह (14) पिता मेहरबान सिंह राजपूत निवासी सोयतखुर्द, कृष्णपाल (15) पिता नारायण सोंधिया निवासी दुल्याखेड़ी, इंदर सिंह (15) पिता एलकार सिंह निवासी ग्राम दुल्याखेड़ी, रामबाबू (10) पिता कैलाश मेवाड़ा, नंदासिंह (14) पिता एलकार सिंह सोधिया निवासी सोयतखुर्द घायल हुए हैं। इनमें नंदासिंह का इलाज आगर जिला अस्पताल में जारी है, जबकि बाकी बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है। वहीं तीन बच्चों के शवों को भी झालावाड़ के अस्पताल में ही रखा गया है। बुधवार सुबह वहीं उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...  सडक़ के गड्ढे दे रहे दर्द, कलेक्टर को देना पड़े यह निर्देश

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: आरटीओ ने दिया सात दिन का समय, फिर कार्रवाई करेंगे या हादसे का इंतजार?

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com