कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते

शाजापुर नगर पालिका में पार्षद के लिए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में सिर फुटव्वल होने लगी है। पुराने कार्यकताओं को नजर अंदाज कर मनमाने तरीके से टिकट देने के आरोप लग रहे हैं।  ऐसे ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कप्तान ने सोशल मीडिया पर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा को चैलेंज देते हुए पोस्ट की है। 

कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते

माननीय आप तो पहली बार आए और बेवफा हो गए

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

नरेश कप्तान ने यह पोस्ट शहर के वाट्सएप ग्रुप्स पर एक दिन पहले की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि शाजापुर विधायक पांच दिन पहले मेरे घर और झूठ और झूठे वादे करके गए। आज उनसे बात हुई तो बोलते हैं अपनी ऐसी कोई बात नहीं हुई। माननीय आप तो पहली बार आए और बेवफा हो गए। राजनीति क्या होती है, ये आपने सिखाई है। आपको भरपूर रिटर्न देंगे। और हां, डरते तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं डरते हैं।

यह भी पढ़ें... खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी

वाट्सएप ग्रुप पर नरेश कप्तान में की यह पोस्ट

क्या है इस पोस्ट का कारण

चर्चा के अनुसार नरेश कप्तान दो वार्डों से अपने समर्थकों को पार्षद टिकट दिलवाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि विधायक हुकुमसिंह कराड़ा से उनकी चर्चा भी हो चुकी थी, लेकिन उक्त दोनों वार्डों से कप्तान के समर्थकों को टिकट नहीं दिया जा रहा है। इसका पता चलते ही कप्तान ने कराड़ा से कहा तो वे इस बात से मुकर गए। बस यही से कप्तान खफा हो गए और बगावती सुर छेड़ते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें... शाजापुर के वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के दमदार नेता कर रहे गुपचुप तैयारी

कांग्रेस में हडक़ंप

युवा नेता नरेश कप्तान की इस पोस्ट के बाद से कांग्रेस में हडक़ंप है। कांग्रेसियों का कहना है कि कप्तान के बगावती तेवर  चुनाव में परेशानी का कारण बन सकता है।  

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

चुनाव से पहले हवाला: छोटे से ऑफिस में इतना सारा रुपया, पुलिस भी रह गई हैरान

शाजापुर में अब सख्ती से हटेगा अतिक्रमण

 शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही

 निकाय चुनाव से पहले बड़ा फैसला, पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं

दावेदारों की मनुहार: ‘‘कई नाना, थारी उमर कम है रे, थारा कने भोत टेम है, म्हारे लड़ी लेन दे यो आखिरी चुनाव’

खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच