शाजापुर: भाजपा के पांच बागी छह साल के लिए निष्कासित
भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर नगर पालिका चुनाव लडऩे वाले पांच बागियों को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस आशय का सूचना पत्र बुधवार को पार्टी कार्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है।
टिकट वितरण के बाद की बगावत
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से कुछ वार्डों में बगावत के सुर सुनाई दे रहे थे। कई वार्डों में बागियों ने नामांकन फॉर्म जमा कर दिया था। इसके बाद चार दिन तक मान मनौव्वल के बाद कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म वापस ले लिया था, लेकिन पांच प्रत्याशी नहीं माने और वे भाजपा के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके संगठन ने अनुशानहीनता करार देते हुए कड़ी कार्रवाई कर दी है। उक्त पांचों बागियों को भाजपा ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर वार्ड 20 में पंडित संतोष जोशी को मिल रहा जनसमर्थन
इन्हें किया निष्कासित
भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की ओर से शाजापुर जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा को जारी पत्र के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वार्ड 2 के सतीश राठौर, वार्ड 15 के इमरान अली, वार्ड 20 के बंटी भावसार, वार्ड 22 की शुभांगी रघुवंशी और वार्ड 25 के मूलचंद जाटव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर आ सकते हैं सीएम, मतदाताओं को बताएंगे ‘‘डबल इंजिन सरकार’’ के फायदे
प्रदेश अध्यक्ष दे चुके थे चेतावनी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बागियों को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा था कि अगर वे पार्टी के खिलाफ जाएंगे तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी उक्त पांचों मानने को तैयार नहीं हुए और निर्दलीय रूप से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने उन्हें पार्टी की प्राथामिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: भाजपा का वॉर रूम तैयार, यहां बन रही प्रचंड जीत की रणनीति
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।