मोहर्रम:  शाजापुर में दुलदुल और बुर्राक को कांधे पर लेकर निकले युवा

शहादत के पर्व मोहर्रम का हुआ समापन, शहर में निकला दुलदुल और ताजियों का जुलूस

मोहर्रम:  शाजापुर में दुलदुल और बुर्राक को कांधे पर लेकर निकले युवा
इस तरह दुलदुल और बुर्राक को कांधे पर उठाकर निकले युवा।

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

दस दिवसीय शहादत के पर्व मोहर्रम का समापन मंगलवार को दुलदुल-बुर्राक और ताजियों के जुलूस के साथ हुआ। इसमें समाज के युवा अपने कंधे पर  दुलदुल-बुर्राक और ताजियों को लेकर निकले। मोहर्रम की शुरुआत के साथ ही मुस्लिम समाजजनों ने शोहदा-ए-कर्बला की याद में दूध और शरबत पिलाने के साथ ही दुरूद और फातेहा पढऩा भी शुरू कर दिया था। इसीके चलते गली, मोहल्लों में आका हुसैन के नाम पर दस दिनों तक दूध और शरबत पिलाया गया। वहीं नगर में अखाड़ों के साथ दुलदुल और बुर्राक का जुलूस निकालते हुए अखाड़ों के युवाओं ने ताजियों के समक्ष करतब दिखाए। मोहर्रम की दस तारीख मंगलवार को समाज के लोगों ने योमे आशूरा मनाया और इस दिन आशूरे की नमाज अदा की गई। साथ ही करबला के प्यासे शहीदों को याद करते हुए जगह-जगह लोगों को सबिल पिलाने के साथ ही हलीम पर फातेहा लगाकर अकीदतमंदों में तकसीम किया गया।

यह भी पढ़ें...  First interview : शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से खबरीराम ने किए यह 14 सवाल

निकली नाल साहब की सवारी

मोहर्रम की नौ तारीख सोमवार को रात में नाल साहब की सवारी और मशाल जुलूस निकाला गया। नाल साहब की सवारी और मशाल जुलूस रात लगभग 10.30 बजे से शुरू हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुजरा। जुलूस के दौरान समाज के युवा या अली, या हुसैन के नारे लगा रहे थे। व्यवस्था बनाने के लिए मोहर्रम कमेटी के सदर इमरान खरखरे, खजांची अकरम ठेकेदार, जनरल सेकेट्री डॉक्टर मौजूद मोहम्मद, मीडिया प्रभारी शफीक खान, सरपरस्त मिर्जा सलीम बेग, शेख शमीम, असलम शाह, इरशाद खान, मिर्जा सोहराब बेग, अजीज मंसूरी, अखलाक हुसैन मदनी, अफसार अहमद, पप्पू सदर, शकील वारसी, शब्बीर भाई,  रज्जाक भाई, मुंशी खान, मरगूब खान, सबदर भाई, अजगर भाई, बाबू ऐरिगेशन, हनीफ राही, सलमान शेख, अफाक पटेल,  आबिद अली, अनवर अली, मुन्ना भाई, शौकत अली, जम्मू भाई, अकील नूरमंडी, आजाद भाई, जाकिर पहलवान, फैसल वारसी, कय्यूम खान, सद्दाम खान और पुलिसबल जुलूस व्यवस्था की कमान संभाले नजर आए।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर नगर सरकार: नपाध्यक्ष जैन ने संभाली कुर्सी, उपाध्यक्ष जोशी उज्जैन पहुंचे

जरखी बुर्राक का जुलूस निकाला

मोहर्रम की 10 तारीख पर मंगलवार को परंपरानुसार नगर में जरखी बुर्राक के साथ अन्य छोटे-बड़े दुलदुल और ताजियों का जुलूस भी निकाला गया। वहीं इस इस दिन वारसी परिवार द्वारा भी पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए नारियल में पैसे बांधकर लुटाए गए। वहीं इसी रात 11 बजे जुलूस का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें नगर के सभी मोहल्लों के अखाड़े, दुलदुल, ताजिये निकाले गए। इसके बाद सुबह 5 बजे तक ताजिये ठंडे किए गए। इसके साथ ही मोहर्रम पर्व का समापन हो गया।

यह भी पढ़ें...   public issue : शाजापुर की पॉश कॉलोनी के यह हाल, 15 दिन से गली में ‘कैद’ 15 परिवार