योग और ध्यान से बदल रहा जेल के बंदियों का व्यवहार

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर जिला जेल शाजापुर में कार्यशाला का किया आयोजन, ध्यान के महत्व और लाभ के बारे में बताया

योग और ध्यान से बदल रहा जेल के बंदियों का व्यवहार
जिला जेल में बंदियों के सिखा रहे योग।

ख़बरीराम24.कॉम @ शाजापुर

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन एवं जिला जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर शनिवार को जिला जेल  शाजापुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से योग गुरु डॉक्टर पराग जैन द्वारा जिला जेल शाजापुर में परिरुद्ध बन्दियो को ध्यान  करवाया गया एवं ध्यान के महत्व और लाभ के बारे में मौजूद अधिकारी कर्मचारी एवं परिरुद्ध बन्दियो को जानकारी दी.।

ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य,  कार्य के प्रति समर्पण संवाद कौशल जैसे गुणों का विकास करना संभव है। कार्यशाला में भाग लेने वाले लोगों को ध्यान के महत्व और इसे जीवन में अपनाने के सरल तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यशाला में जेल के उप अधीक्षक एस. के. मंडलेकर,  जेल स्टाफ एवं परिरुद्ध बन्दि उपस्थित रहे। उप अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से जेल में निरोध बंधिया के व्यवहार में भी परिवर्तन आता है और वह मुख्य धारा की ओर लौटते हैं।