बिजली कंपनी का दावा: बारिश के बीच दौड़ती रही टीम, दो दिन में 600 से ज्यादा शिकायतें निराकृत
शाजापुर शहर में लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार और बुधवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन निचली बस्तियों में जलजमाव की परेशानी खत्म नहीं हुई। वहीं बारिश के दौरान बिजली गुल होने की कई शिकायतें भी सामने आईं, जिनका बिजली कंपनी के दल ने निराकरण कर दिया। दावा किया जा रहा है कि दो दिन में 600 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया गया है।
बारिश से बढ़ी मुसीबत
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
40 घंटे तक बरसे बादलों ने लोगों का सामना कुदरती कहर से करवा दिया। निचली बस्ती के लोगों को अपना घर छोडऩा पड़ा तो कईयों को बिन बिजली के रात काटना पड़ी। ऐसे समय में शिकायत मिलने पर बिजली कंपनी की टीम ने लोगों के घरों को रोशन किया। दावा किया जा रहा है कि टीम द्वारा दो दिनों में 600 से अधिक शिकायतों का हाथों हाथ निराकरण किया।
रविवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ था, जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा था। इस दौरान 10 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई थी। लगातार बारिश से कई जगह डीपी डूब गई थी जिसके कारण आधे से ज्यादा शहर में ब्लैक आउट था। जिससे निजात पाने के लिए हर कोई बिजली कंपनी को शिकायत कर अपनी समस्या बता रहा था। ऐसे में टीम ने न समय देखा न हालात केवल समस्या का समाधान किया। केवल शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी हालात बेकाबू थे। जहां शहर से ज्यादा हालात खराब थे। ऐसे में भी टीम ने मौके पर पहुंचकर उफनती नदी में जाकर अपने काम को अंजाम देते हुए लोगों के घर बिजली पहुंचाने का काम किया ताकि बारिश के दौरान लोगों को अंधेेरे में न रहना पड़े।
यह भी पढ़ें... शाजापुर का उत्सव है ‘धल्डे’ का शुरू होना
बारिश के कारण बिजली गुल होना या बिजली संबंधी समस्या होना आम बात है। लेकिन लगातार बारिश ने इस आम समस्या को कई गुना बढ़ा दिया था। ऐसे में बिजली कंपनी की रेग्यूलर टीम के अलावा इमरजेंसी टीम भी लगातार बरसते पानी में शहर का दौरा करती रही।
इस तरह बिगड़े थे हालात
बारिश की वजह से जिले के 67 घरेलू फीडर फाल्ट हो गए थे जिनके कारण 136 गांवों की सप्लाई बाधित हुई थी। जिन्हें कर्मचारियों ने बरसते पानी में भी तत्काल सुधारा था। इसके अलावा मंगलवार को बारिश के कारण 31 घरेलू फीडर फाल्ट हो गए थे जिनसे 57 गांवों की बिजली सप्लाय बाधित हुई थी जिनका भी सुधार तत्काल किया गया था और बीच नदी में जाकर टूटे तारों को दुरुस्त कर लोगों के घर रोशन किए गए थे। कंपनी के अधीक्षण यंत्री सुनील पटेल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे भारी बारिश, आंधी, तूफान के दौरान विद्युत व्यवस्था बाधित होती है तो शांति बनाएं रखें।
यह भी पढ़ें... video: शाजापुर की यह खूबसूरत तस्वीर, प्राकृतिक नजारों के बीच झरने का कलरव
जेई बलराज तिवारी का कहना है कि अत्यधिक बारिश की वजह से कई जगह विद्युत समस्या हुई थी। दो दिन में हमारे पास 600 से अधिक शिकायतें आई थी, जिनका समय सीमा में सुधार कार्य किया गया है। कुछ शिकायतों का अभी भी निराकरण किया जा रहा है। कर्मचारियों के पास कुछ सामानों की कमी थी, लेकिन फिर भी टीम ने रात-दिन काम कर लोगों की समस्या का समाधान किया है।