नवरात्रि के पहले दिन शाजापुर में चुनरी यात्रा, नौ दिन होगा गरबा

मालवा कला मंडल, शाजापुर की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर 26 सितंबर सोमवार को नगर में नौवी चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही नवरात्रि के नौ दिनों तक अलग अलग स्थानों पर माता के दरबारों में बालिकाओं द्वारा गरबों की प्रस्तुति की जाएगी, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही बलिकाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं।

नवरात्रि के पहले दिन शाजापुर में चुनरी यात्रा, नौ दिन होगा गरबा
गरबे की रिहर्सल करते हुए मालवा कला मंडल के सदस्य।

मालवा कला मंडल की चुनरी यात्रा 26 को

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP) 

मालवा कला मंडल के संस्थापक शिवाजी सोनी ने बताया कि मालवा कला मंडल, शाजापुर द्वारा नवरात्रि पर 26 सितंबर सोमवार को सायं 5 बजे से स्थानीय वजीरपुरा स्थित दामोदर दर्जी धर्मशाला से चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह चुनरी यात्रा नगर के वजीरपुरा, बालवीर हनुमान मंदिर, सोमवारिया बाजार, छोटा चौक, आजाद चौक, नईसडक़ राधाटॉकिज के पास से, नाथवाड़ा स्थित मां लक्ष्मी माता मंदिर पहुंचेगी, जहां पर महाआरती कर प्रसादी वितरण होगा। इसके पश्चात यात्रा का समापन होगा। चुनरी यात्रा में बैंड बाजे, बग्गी शामिल रहेगी। मालवा कला मंडल को स्थापित हुए 32 वर्ष हो चुके हैं। सोनी ने बताया कि वजीरपुरा स्थित दामोदर दर्जी धर्मशाला में बालिकाओं द्वारा गरबों की रिहर्सल की जा रही है साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं।

होगी गरबे की प्रस्तुति

सोनी ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक अलग अलग स्थानों पर विराजित माता के दरबारों में बालिकाओं द्वारा रंगारंग गरबों की प्रस्तुति की जाएगी। मंडल के संरक्षक योगेश पांचाल, सरलेश चतुर्वेदी, बालकृष्ण यादव, अध्यक्ष मनीष मालवीय, संयोजक आयुष यादव, सहसंयोजक जयेष चतुर्वेदी, अभीजीत मालवीय, गौतम यादव, गजेंद्र परमार, कपिल शर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, महिला प्रमुख शीला तोमर, बहन प्रमुख स्वाती ठाकुर, यशस्वी सोनी, शिवानी भिलाला, अर्पिता सोनी, जया जाटव आदि ने धर्मप्रेमी नागरिकों, महिलाओं, बालिकाओं से चुनरी यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।