शाजापुर: रात को घर ने निकला युवक, सुबह नग्न अवस्था में हाईवे पर मिली लाश

नेशनल हाईवे पर हादसा, पतोली निवासी युवक के रूप में हुई शव की पहचान

शाजापुर: रात को घर ने निकला युवक, सुबह नग्न अवस्था में हाईवे पर मिली लाश
अस्पताल में कागजी कार्रवाई करती पुलिस

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर 

शाजापुर जिले का नेशनल हाईवे 52  बीजाना जोड़ के समीप अज्ञात व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की जिसके बाद में समीपस्थ गांव पतौली के कुछ बाइक सवार मौके पर पहुंचे जिन्होंने शव की पहचान की मृतक का नाम गोविंद पिता बाबूलाल निवासी पतोली बताया जा रहा है इसको अज्ञात वाहन टक्कर मार दी थी जिस जिला अस्पताल लाया गया जहां पर पुलिस ने मर्ग कायम  कर जांच शुरू करते हैं