जिला प्रेस क्लब का शानदार आयोजन प्रश्नमंच, सही जवाब पर मिले उपहार

शाजापुर में जिला प्रेस क्लब ने रविवार को प्रश्नमंच का शानदार आयोजन किया। इसमें जिले भर के पत्रकार शामिल हुए।

जिला प्रेस क्लब का शानदार आयोजन प्रश्नमंच, सही जवाब पर मिले उपहार
कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष मनीष सिसोदिया

खबरीराम 24. कॉम @ शाजापुर  

अब तक आमजन की समस्याओं को उठाने वाली और जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने वाली मीडिया का अनूठा आयोजन शाजापुर जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। शाजापुर जिला प्रेस क्लब द्वारा रविवार शाम प्रश्न मंच व मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों से सवाल पूछे गए और सही जवाब देने वाले को उचित उपहार दिए गए, सही जवाब देकर उपहार पाने वाले के चेहरे खुशी से खिल गए। 

यह आयोजन शाजापुर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष मनीष सिसौदिया द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाजापुर विधायक अरूण भीमावद थे। अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रामवीरसिंह सिकरवार ने की। वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रतापसिंह, सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष नागर, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वागत भाषण अध्यक्ष मनीष सिसौदिया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार उमेश टेलर ने किया, आभार पत्रकार कमल सूर्यवंशी ने माना।

सही जवाब पर मिले उपहार

जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रश्नमंच प्रतियोगिता शहर से लेकर प्रदेश तक के सवाल-जवाब से रोचक बना रहा। कार्यक्रम की खास बात रही कि इतनी सर्दी में भी लोग कार्यक्रम में रात 10 बजे तक बने रहे और प्रश्नमंच का आयोजन का लोगों ने भरपूर आनंद लिया, साथ ही सही जवाब देने वालों ने हजारों के उपहार भी जीते।

नगर पालिका उपाध्यक्ष और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जीते उपहार

प्रश्न मंच का आयोजन कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए था। कार्यक्रम में सवालों का सही जवाब देकर उपहार पाने वालों में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष और जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश्वर प्रतापङ्क्षसंह भी शामिल रहे। संतोष जोशी दो सवालों के सही जवाब देकर दो बार विजेता बने। 

ये बने विजेता

प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पूछे गए सवालों के सही जवाब देकर उपहार पाने वाले मुकेश राठौर को प्रेस, पं. संतोष जोशी को मिक्सर और छत पंखा, नरेश्वर प्रतापसिंह को कुलर, नवनीत दूबे को ज्यूसर, अनुराग श्रीवास्तव को हीटर, आदित्य शर्मा को हीटर, बसंत कुशवाह को म्युजिक सिस्टम, सोनू सोलंकी को म्युजिक सिस्टम, वकार अली को छत पंखा, प्रयांशु शर्मा को प्रेस, भावेश देवतवाल को पंखा, अशफाक खान को हीटर, पवन गोयल को पंखा, अमरसिंह कुशवाह को कूलर, मुकेश दुबे को हीटर, मनोज सक्सेना को हीटर, दिनेश भीकू सोनी को इंडेक्शन, तरूण राठौर को हीटर हित आदि उपहार सही जवाब देने वालें प्रतियोगियों को जिला प्रेस क्लब की और से भेंट किए गए।