Weather Update : सितंबर में ‘गर्मी का सितम’, विदाई से पहले एक बार फिर तरबतर करेगा मानसून

आमतौर पर सितंबर महीने में हल्की बारिश होती है। सुबह धुंध छाने लगती है। ऐसे में सुबह और रात को गुलाबी ठंडक का अहसास होता है, लेकिन इस बार सितंबर में भी गर्मी पूरे शबाब पर चल रही है। सूर्य देवता आग बरसा रहे हैं। आलम यह है कि दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। ऐसे में लोगों को एक बार फिर कूलर और एसी का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार विदाई से पहले मानसूनी सिस्टम 11 सितंबर से एक बार शहर को तरबतर करने के तैयार हो रहा है।

Weather Update : सितंबर में ‘गर्मी का सितम’, विदाई से पहले एक बार फिर तरबतर करेगा मानसून

दिन का 35 तो रात का 26 पहुंचा तापमान

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

पिछले महीने करीब 40 घंटे तक लगातार बारिश हुई थी, जिससे हमारा चीलर बांध पूरा भर गया था, साथ ही जिले के सभी नदी और नाले अपनी सीमा को तोडक़र बह निकले थे। बारिश के कारण जहां मौसम खुशनुमा हो गया था, वहीं गर्मी और उमस से भी लोगों को राहत मिल गई थी, लेकिन अब बादल ऐसे रूठे कि दोबारा बरसना ही भूल गए। बारिश न होने से गर्मी ने शहर को अपना डेरा बना लिया है, जिसके कारण लोगों का सुबह से शाम तक गर्मी से बुरा हाल हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री व रात का तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है, जिसने अप्रेेल-मई की गर्मी  वाली चुभन भरी तपिश का अहसास करा दिया है। स्थिति ये है कि सुबह से ही सूरज की तीखी किरणे चुभने लगती है। यही नहीं हवा ने भी शहरवासियों का साथ छोड़ दिया है, जिसके चलते गर्मी से राहत नहीं मिल रही है और लोग पसीना-पसीना हो रहे है। हालांकि आसमान पर बादल जरूर छाते हैं, लेकिन पलभर में ही गायब होकर लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर लोग आसमान ताकते हुए बारिश की बाट जोह रहे हैं।

11 सितंबर से बारिश 

मौसम विभाग ने राहत भरी खबर देते हुए बताया कि एक बार फिर शहर में बादल मेहरबान होंगे और गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों उमस की वजह से एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। शहर में 11 से 15 सितंबर के बीच मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान तेज बारिश होगी और गर्मी से राहत मिलेेगी।