Breaking : पति हत्या के जुर्म में जेल में, पत्नी ने काट ली हाथ की नस
शाजापुर के लक्ष्मी नगर में सनसनीखेज घटना, कोतवाली पुलिस महिला को लाई अस्पताल, चल रहा है इलाज
ख़बरीराम24.कॉम @ शाजापुर
शाजापुर के लक्ष्मी नगर में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ। यहां एक घर पर एक विवाहित महिला ने अपने हाथ की नस काट ली और घर के बाहर ओटले पर बैठ गई.। उसने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर जिला अस्पताल आई। यहां भी महिला ससुराल पक्ष पर आरोप लगाती रही.।महिला का पति हत्या के जुर्म में जेल में बंद है।
जिला अस्पताल में मीडिया से चर्चा में महिला ने बताया कि उसका पति 302 में जेल में है। उसकी जेठानी मुसलमान है।उसके उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। उसका कोई नहीं है। वह दो बार कोतवाली थाना और एक बार महिला थाना में शिकायत कर चुकी है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई ।रोज-रोज की पटना से तंग आकर शुक्रवार सुबह महिला ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया ।पड़ोसियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस लक्ष्मी नगर पहुंची और महिला को लेकर जिला अस्पताल आई।यहां महिला को भर्ती किया गया है ।कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है