एक प्रत्याशी ऐसा भी: स्टॉम्प पर घोषणा पत्र, एक साल में वादे पूरे करेंगे, नहीं तो इस्तीफा

नगरीय निकाय चुनाव में रोजाना नए-नए और रोचक मामले सामने आ रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है। ऐसे ही उज्जैन के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अनोखा घोषणा पत्र जारी किया है। 50 रुपए के स्टॉम्प पर नोटरी के माध्यम से प्रत्याशी ने घोषणा की है कि अगर एक साल में ये कार्य नहीं होते हैं तो सारे पदों से इस्तीफा दे दूूंगा।

एक प्रत्याशी ऐसा भी: स्टॉम्प पर घोषणा पत्र, एक साल में वादे पूरे करेंगे, नहीं तो इस्तीफा
यगेंद्र गुप्ता

वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं यगेंद्र गुप्ता

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ उज्जैन

नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 29 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यगेंद्र गुप्ता ने स्टॉम्प पेपर शपथ पत्र के माध्यम से चुनावी घोषणा की है। गुप्ता के अनुसार एक साल में ये सारे वादे पूरे किए जाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो पद से इस्तीफा दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: भाजपा का वॉर रूम तैयार, यहां बन रही प्रचंड जीत की रणनीति

यह है गुप्ता का शपथ पत्र

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com