मक्सी दंगे के घायलों से मिले दिग्विजय, सरकार पर साधा निशाना, बोले- राजधर्म निभाइए
25 सितंबर को मक्सी में हुआ था उपद्रव, गोली लगने से एक युवक की हो चुकी है मौत
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह रविवार को शाजापुर जिले के मक्सी पहुंचे, जहां 25 सितंबर को मक्सी में हुए उपद्रव में घायल हुए लोगों के घर पहुंचे और उनसे चर्चा की। इसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार को नाकामयाब सरकार बताया है और उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास... कौन करेगा आपकी पार्टी पर विश्वास क्योंकि आपकी सरकार में बेगुनाहों को जेल में डाला जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है। हमारी लड़ाई यही है, हमारी लड़ाई भारतीय संविधान का पालन करने के लिए है, अटलजी कहते थे कि राजधर्म निभाईये.... इसी तरह निभाया जाता है क्या, वो कहते है राम राज आएगा, क्या इसे रामराज कहेंगे। निर्दोष लोगों को इस सरकार मे गोली मार रहे हैं। उनके बच्चों को अनाथ कर रहे हैं इसे कौन सा राज कहेंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए।