शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही

अप्रत्यक्ष प्रणाली से होने जा रहे नगर पालिका चुनाव में इस बार शाजापुर में गहमा-गहमी बढ़ गई है। पार्षद के लिए दोनों ही पाटियों में ढेरों उम्मीदवार है। दोनों ही प्रमुख दलों ने उम्मीदवारों से उनके बॉयोडाटा ले लिए हैं। इनमें दावेदार बढ़-चढक़र अपने कार्य बता रहे हैं।

शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही

मै संगठन का हूं सच्चा सिपाही

 खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

भारतीय जनता पार्टी में पार्षद पद के टिकट को लेेकर दावेदार जोर अजमाइश में लगे हुए हैं। टिकट पाने के लिए पार्टी कार्यालय में दिए गए बॉयोडाटा में दावेदारों ने बढ़चढ़ कर अपनी योग्यता बताई है। इसमें संगठन में किए गए कामों से लेकर संगठन में दी गई जिम्मेदारी और अपने स्तर पर किए गए सामाजिक, धार्मिक कार्यों की जानकारी दी गई है। कई दावेदारों ने अपने बॉयोडाटा में यहां तक कहा है कि संगठन के सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए हिंदुत्व को बढ़ाने का काम किया है तो किसी ने कहा कि संगठन का सच्चा सिपाही है और मोदी आर्मी के लिए काम किया है। कुछ दावेदारों ने तो तीन से चार पेज तक बॉयोडाटा में अपने टिकट देने के सारे बिंदु होने तक दावा किया है।

भाजपा के दावेदारों ने ऐसी बताई योग्यता

  • मोदी है तो मुमकिन कार्यक्रम में भाग लेकर मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर तक पहुंचाई है।
  •  मैं हर वर्ष गरीब बच्चों को किताबे-पैंसिल बंटवाता हूं, धार्मिक आयोजन भी करवाता हूं।
  •   मैं 15 वर्षों से पार्टी का समर्थित कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी, उन्हेंं निभाया है।
  •   दलित समाज से हंू, क्षेत्र में समाज का मुझे समर्थन है। वार्ड के लोगों से सीधा संपर्क है।
  •  मैंने कोरोना संक्रमण में कई लोगों को भोजन करवाया। मास्क और काढ़ा वितरण भी किया।
  •    संगठन के हर आंदोलन में भाग लिया और पार्टी से आम लोगों को जोडऩे का काम किया।
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों में भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें...  खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

कांग्रेस: मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय हूं

कांग्रेस से पार्षद का टिकट मांगने के लिए दिए आवेदन में दोवदारों ने अजीब-अजीब तर्क दिए। वैसे तो पार्टी के सिपाहसलार का दावा और बरसों पार्टी की सेवा बताना आम तर्क है,  

  • बीजेपी के हर कार्य की आलोचना करता हूं और उनके सफेद झूठ को जनता के सामने रखता हूं।
  • मैं भाजपा के झूठ की फेक्ट्री गिराने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हूं।
  • मैं सोशल मीडिया पर चल रहे भाजपा के झूठे वादे और दावों को काउंटर करता हूं। इससे मेरे अकाउंट पर बड़ी भीड़ है और सर्कल भी बड़ा है।
  • पार्टी के बड़े नेतओं से हमारे पारिवारिक संबंध है। उनके कहने पर कुछ भी करने को तैयार रहता हूं।
  • चुनाव में फंड की व्यवस्था करने में पार्टी की मदद करने को तैयार हूं।
  • अपने वार्ड के हर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी क्षमता से व्यवहार करता हूं। मुझे प्रत्येक कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। इससे मेरी सक्रियता और संबंध समझे जा सकते हैं।
  • हर जाति और समाज से मेरा संबंध है, मैं सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूं।
  • भाजपा के वार्डों में जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करता हूं।

(नोट: उक्त जानकारी दोनों पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा के अनुसार है।)

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

शाजापुर के एसआई ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

एसआई की खुदकुशी: सुसाइड नोट में शाजापुर के तत्कालीन एसपी श्रीवास्तव पर आरोप, बेटी की अपील पर कोर्ट ने जांच प्रतिवेदन भी मांगा था, अब पुलिस को नहीं मिल रही फाइल

एसआई की खुदकुशी: परिजन को भी सुसाइड नोट नहीं दिखा रही पुलिस, बेटी की सुनवाई भी नहीं

कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर

शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच

 शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!

क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?

जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज