खबरीराम की नजर: शाजापुर नगर पालिका में रेंगते हुए पहुंचते हैं दिव्यांग, यह है कारण
शाजापुर नगर पालिका का नया भवन गांधी हॉल के पास बनाया गया है। यहां कार्यालय भी संचालित होने लगा है लेकिन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस नए भवन में दिव्यांग जनों की फजीहत हो रही है। यहां दिव्यांगजन के लिए रैंप तो बनाए गए हैं लेकिन वहां वाहन खड़े हो जाते हैं, इस कारण दिव्यांग जनों को सीढ़ी पर ही रेंग-रेंगकर चढऩा पड़ रहा है।
रैंप पर खड़े रहते हैं वाहन, नहीं मिलती जगह
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
शाजापुर का नया नगर पालिका भवन भव्य रूप से बनाया गया है। यहां हर विभाग के लिए अलग और सुव्यवस्थित कक्ष बने हैं। अधिकारियों के चैंबर भी आलीशान हैं। यहां दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप भी बनाया गया है लेकिन दिव्यांग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। रैंप के सामने वाहन खड़े हो जाते हैं, इस कारण यहां जगह हीं नहीं बचती। ऐसे में यहां आने वाले दिव्यांगों को सीढ़ी पर रेंगते हुए जाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें... खबरीराम एक्सक्लूसिव: शहीद पार्क का यह दरवाजा होगा बंद, चौपाटी भी होगी शिफ्ट
पोर्च पर रैंप के सामने ही वाहन खड़े कर दिए गए हैं, इस कारण दिव्यांगों को चढऩे की जगह नहीं मिलती।
नहीं मिलती जगह
खबरीराम 24 डॉट कॉम टीम दोपहर करीब 12.15 नगर पालिका कार्यालय पहुंचती है। यहां पर पार्षद पद के दावेदार एनओसी के लिए नगर पालिका के कर जमा करने के लिए आए हुए हैं। इस कारण यहां बहुत भीड़ है। इसी समय एक दिव्यांग युवक यहां आता है। उसे कार्यालय में ऊपर जाना है, लेकिन वाहनों के कारण उसे जगह नहीं मिल पाती। वह वाहनों की बाधा पार कर जैसे-तैसे एक स्टेप पूरी पोर्च तक पहुंचता है और कार्यालय में जाने के लिए रैंप की तरफ देखता है, लेकिन रैंप पर चढऩे वाली जगह पर एक बाइक खड़ी होती है। ऐसे में मजबूरी में दिव्यांग युवक को सीढ़ी पर रेंगते हुए ऊपर चढऩा पड़ता है। ऐसे ही एक दिव्यांग युवक और इस दौरान नगर पालिका कार्यालय पहुंचता है, उसे भी ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों के लिए यह समस्या बहुत छोटी है, लेकिन जो दिव्यांग इस परेशानी से गुजरता है, वही जानता है कि सीढ़ी चढऩे में उसे क्या तकलीफ होती है।
यह भी पढ़ें... पार्षद उम्मीदवारों की फजीहत, अब फिर से लग रहे ‘‘सरकारी चक्कर’’
नगर पालिका के पोर्च में इस तरह खड़े रहते हैं नपा कर्मचारियों के वाहन
खुले में वाहन नहीं रखते नगर पालिका कर्मचारी
नगर पालिका परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए बहुत जगह है। भवन के आसपास पूरा परिसर सीमेंट क्रांकीट किया हुआ है, लेकिन यहां शेड नहीं होने के कारण नगर पालिका कर्मचारी और अधिकारी पोर्च के ऊपर चढ़ाकर वाहन खड़े कर देते हैं। इस कारण पूरा पोर्च भर जाता है। रैंप के सामने भी बाइक खड़ी कर दी जाती है। ऐसे में दिव्यांग जनों को सुविधा नहीं मिल पा रही।
यह भी पढ़ें... कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते
यह होना चाहिए
नगर पालिका के जिम्मेदारों को पोर्च में वाहन खड़ा करने वालों को सख्ती से रोकना चाहिए। नगर पालिका कर्मचारियों को भी हिदायत देना चाहिए कि वे अपना वाहन यहां खड़ा नहीं करें। पूरे परिसर में बहुत जगह है, किसी दूसरी जगह पर वाहन खड़ा करें। इसके अलावा यहां बाउंड्रीवॉल और शेड भी बनवाना चाहिए। ताकी वाहनों को चोरी और धूप-बारिश से बचाया जा सके।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।