एसआई की खुदकुशी: परिजन को भी सुसाइड नोट नहीं दिखा रही पुलिस,  बेटी की सुनवाई भी नहीं

महिला पुलिसकर्मी से प्रताडि़त होकर एसआई नरेंद्र कुमार चौहान में उज्जैन स्थित निवास में गले में फंदा लगाकर की थी आत्महत्या, परिवार वाले भी सुसाइड नोट की कॉपी मांग रहे हैं, लेकिन नागझिरी थाना पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है, मामले में उज्जैन आइजी का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच  हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करवा रहे हैं, साथ ही परिजन के बयान लिए जा रहे हैं, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

एसआई की खुदकुशी: परिजन को भी सुसाइड नोट नहीं दिखा रही पुलिस,  बेटी की सुनवाई भी नहीं

 खबरीराम 24 @  शाजापुर (मप्र)

शाजापुर पुलिस लाइन में रेडियो शाखा में पदस्थ उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार चौहान का शव बुधवार आठ जून को उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में स्थित आवास में फंदे पर लटकता मिला था। पुलिस ने एसआई के पास से सुसाइड नोट बरामद किया था। नोट में लिखा है कि शाजापुर के तत्कालीन एसपी पंकज श्रीवास्तव सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने उसकी सुनवाई नहीं की और परेशान किया। इनसे तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। इस सुसाइड नोट के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया, परंतु मृत्यु पूर्व लिखे सुसाइड नोट के मिलने के बाद भी अब तक इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। उज्जैन रैंज आइजी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि नागझिरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच की जा रही है, परिजनों के बयान, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाएंगे, इसके बाद दोषी पाए जाने वालों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

यह है मूल खबर...  शाजापुर के एसआई ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

 एसआई नरेन्द्र चौहान के साले राहुल डाबी ने गुरुवार को नागझिरी थाना पुलिस को फोन कर सुसाइड नोट देने की मांग की। हालांकि पुलिस ने उसे सुसाइड नोट की कॉपी नहीं दी है। राहुल का कहना था कि पुलिस परिवार वालों को सुसाइड नोट बताए, हम भी जानना चाहते हैं कि  उसमें किन पुलिस अधिकारियों को दोषी बताया है। बुधवार को ही राहुल ने पीएम रूम के बाहर मीडिया को बताया था कि बेटमा की रहने वाली ममता परिहार शाजापुर में सैनिक है, उसने महिला होने का फायदा उठाया और जीजा को परेशान किया था। महिला का साथ शाजापुर के पुलिस अधिकारियों ने भी दिया। महिला ने नरेन्द्र चौहान के साथ साथ उनकी बेटी और पत्नी तक के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज करवा दिया था और रुपए भी मांग रही थी। जबकि जीजा के द्वारा शिकायत करने पर भी पुलिस अधिकारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की। इसी से परेशानन होकर उन्होंने फंदा लगा लिया।

यह भी पढ़ें...  एसआई की खुदकुशी: सुसाइड नोट में शाजापुर के तत्कालीन एसपी श्रीवास्तव पर आरोप, बेटी की अपील पर कोर्ट ने जांच प्रतिवेदन भी मांगा था, अब पुलिस को नहीं मिल रही फाइल

तत्कालीन एसपी के समय ही हो गई थी जांच पूरी 

मामले में सीसीटीवी कंट्रोल रूम शाजापुर में पदस्थ महिला आरक्षक के साथ एसआइ चौहान और उनके परिजनों के विवाद की बात सामने आई है। इसमें महिला आरक्षक ने चौहान परिवार के खिलाफ लालघाटी थाना पुलिस में एफआइआर दर्ज करा दी थी। एसआइ चौहान की बेटी ने महिला आरक्षक के खिलाफ शिकायती आवेदन जगह-जगह प्रस्तुत किए। बताते हैं कि प्रस्तुत आवेदनों की जांच तत्कालीन एसपी के समय ही हो गई थी। ऐसे में अब एसआइ चौहान के आत्महत्या के मामले में उज्जैन पुलिस ही आगे की जांच करेगी। एसआइ चौहान की बेटी नेहा चौहान ने भी महिला आरक्षक के खिलाफ मारपीट, ब्लैकमेलिंग और रुपए मांगने के आरोप लगाए थे। इसकी शिकायत नेहा द्वारा जिले के अधिकारियों से लेकर प्रदेश स्तर तक की थी। इसके बाद भी महिला आरक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।  

यह भी पढ़ें...  खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

उज्जैन पुलिस करेगी जांच

शाजापुर एसपी जगदीश डावर ने बताया कि महिला आरक्षक के साथ झूमाझटकी एवं मारपीट के मामले में साक्ष्यों के आधार पर लालघाटी थाने पर एसआइ नरेंद्रकुमार चौहान और उनके परिवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई थी। एसआइ चौहान की बेटी ने जो शिकायतें की थीं, वो स्वयं के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के बाद की थी। इन शिकायतों की जांच भी पूर्व एसपी पंकज श्रीवास्तव के समय पूरी हो गई थी। एसआइ द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आगामी कार्रवाई उज्जैन पुलिस ही करेगी। 

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर

शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच

 शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!

क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?

जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज

अपने निर्देश हवा में उड़ते देखे तो भडक़े कलेक्टर, नगर पालिका अमले को लगाई फटकार

Video: राजकुमारी की तरह बेटी का गृह प्रवेश, सुनहरे रथ पर बैठाया, गली को दुल्हन की तरह सजाया, पिता बोले-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की खुशियों का भार साथ लाती है

UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक

हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा