खबरीराम एक्सक्लूसिव: शहीद पार्क का यह दरवाजा होगा बंद, चौपाटी भी होगी शिफ्ट 

शाजापुर में एबी रोड पर स्थित शहीद पार्क में जाने का रास्ता अब बदलने वाला है। यहां एबी रोड वाले को बंद किया जाएगा और गांधी हॉल वाले रास्ते से प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा एबी रोड पर यातायात सुचारू करने के लिए किया जा रहा है। नगर पालिका सीएमओ और यातायात प्रभारी ने इसका निरीक्षण भी कर लिया है। एक दो दिन में प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था लागू की जा सकती है।

खबरीराम एक्सक्लूसिव: शहीद पार्क का यह दरवाजा होगा बंद, चौपाटी भी होगी शिफ्ट 
शहीद पार्क में जाने के लिए अब गांधी हॉल वाले इस गेट से मिलेगा प्रवेश

यातायात जाम से मिलेगी निजात

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)

एबी रोड पर नगर पालिका का शहीद पार्क है। इस पार्क में आकर्षक झूले, व्यायाम उपकरण सहित फव्वारे लगे हुए हैं। नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर इस पार्क को घूमने लायक बनाया है। यहां पर सुबह शाम सैकड़ों लोग आते हैं। शाम के समय यहां भीड़ काफी बढ़ जाती है। यहां आने वाले लोग अपने वाहन एबी रोड के किनारे पर ही खड़े कर देते हैं। इस कारण रोड पर आवाजाही में परेशानी खड़ी हो रही है। बुधवार को सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन भी इस समस्या को निपटाने के लिए यातायात विभाग और नगर पालिका को निर्देशित कर चुके हैं। इसके चलते यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत और नगर पालिका सीएओ ने इस जगह का निरीक्षण किया और कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में शहीद पार्क के एबी रोड वाले गेट को बंद करने का निर्णय लिया है। अब शहीद पार्क में गांधी हॉल वाले गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा।

एबी रोड वाला यह गेट होगा बंद

यह भी पढ़ें...  नगर पालिका चुनाव: 16 की शाम तक दोनों दल घोषित करेंगे नाम, कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजार

शाम को लग जाता है जाम

एबी रोड वाले गेट के बाहर शाम होते ही वाहनों का जमावड़ा लगने लगता है। लोग रोड के आसपास जहां जगह मिलती है, वहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं। ऐसे में हाइवे पर बार-बार यातायात  बाधित होता है। साथ ही दुर्घटना का डर भी बना रहता है। इसके चलते यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब यहां आने वाले वाहन गांधी हॉल वाली सडक़ पर खड़े होंगे और लोग यहीं से पार्क में प्रवेश कर सकेंगे।

एबी रोड पर जूस और चाट वालों के कारण यातायात बाधित होता है।

यह भी पढ़ें...  पार्षद उम्मीदवारों की फजीहत, अब फिर से लग रहे ‘‘सरकारी चक्कर’’

चाट-चौपाटी वालों को भी वहां से हटाएंगे

सीएमओ राकेश चौहान ने बताया कि पार्क में आवाजाही होने के कारण एबी रोड पर चाट-चौपाटी लगने लगी है। धीरे-धीरे ठेलों की संख्या बढऩे लगी है। इस कारण यहां शाम को भीड़ हो जाती है। कलेक्टर के भी निर्देश हैं कि यहां से ठेले वालों को हटाएं, ताकी यातायात सुचारू रूप से चल सके। इसके चलते यह निर्णय लिया गया है। हम नहीं चाहते कि किसी से उसका रोजगार छिना जाए, इसलिए चाट-चौपाटी वालों को भी गांधी हॉल के सामने सडक़ पर ठेले लगाने के लिए कहेंगे। जब लोग यहीं से पार्क में आएंगे तो स्वाभाविक है कि यहीं से चाट, जूस, आइसक्रीम वालों का व्यापार अच्छा चलेगा। सीएमओ चौहान ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में नगर पालिका परिसर में भी वाहन पार्किंग के साथ ही चौपाटी वालों के लिए व्यवस्था कर देंगे। यहां सीमेंट क्रांकीट किया हुआ है और जगह भी काफी है। शाम को नगर पालिका कार्यालय भी बंद हो जाता है, ऐसे में इसमें कोई समस्या भी नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें...  कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते

गांधी हॉल के सामने चौड़ी सडक़ है और नगर पालिका परिसर में भी बहुत जगह है। शाम के समय यहां पार्किंग और चाट चौपाटी लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें... शाजापुर के वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के दमदार नेता कर रहे गुपचुप तैयारी

यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति

यातायात प्रभारी सत्येेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि शहीद पार्क  में प्रवेश का रास्ता गांधी हॉल की तरफ से होने से एबी रोड पर यातायात सुचारू हो जाएगा। अभी लोगों के वाहन रोड पर ही खड़ेे होते हैं। साथ ही चौपाटी के कारण भी यातायात बाधित होता है। नई व्यवस्था होने के बाद इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। 

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी

शाजापुर में अब सख्ती से हटेगा अतिक्रमण

 शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही

 निकाय चुनाव से पहले बड़ा फैसला, पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं

दावेदारों की मनुहार: ‘‘कई नाना, थारी उमर कम है रे, थारा कने भोत टेम है, म्हारे लड़ी लेन दे यो आखिरी चुनाव’

खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच