शाजापुर एसपी को हटाने की एक चर्चा यह भी
शाजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को गुना स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह अब पुलिस प्रशिक्षण शाला (उज्जैन) एसपी जगदीश डाबर को शाजापुर एसपी बनाया गया है। शुक्रवार सुबह 6.30 बजे सीएम की वर्चुअल मीटिंग में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने शाजापुर एसपी की शिकायत की थी। इसके पांच घंटे बाद ही शाजापुर एसपी के तबादले के आदेश जारी हो गए। वहीं सूत्रों के अनुसार एक चर्चा यह भी है कि पिछले दिनों एसपी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेताओं की ओर से एसपी को दी गई बधाइयां भी इस तबादले की वजह बनी हैं।
जन्मदिन पर कांग्रेस नेताओं ने दी थी बधाई
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
पिछले दिनों शाजापुर एसपी और उनके पुत्र का जन्मदिन था। इस मौके पर जिले भर से उन्हें बधाइयां दी गई। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म एसपी और उनके पुत्र को दिए गए बधाई संदेश से भरे पड़े थे। इन बधाई संदेशों में कई ऐसे लोग भी थे, जो स्थानीय भाजपा नेताओं को नागवार गुजरे। एसपी को कई कांग्रेस नेताओं ने बधाई संदेश दिए थे और ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के ऐन पहले ऐसे संदेशों के सामने आने के बाद जिले की राजनीति में भी हलचल शुरू हो गई थी। इधर तबादला आदेश जारी होने के बाद जिन कांग्रेस नेताओं ने फेसबुक पर एसपी को बधाई दी थी, उन्होंने भी पोस्ट को डिलीट कर दी।
यह है मूल खबर... शिवराज ने लगाई फटकार, पांच घंटे में ही हटा दिए गए शाजापुर एसपी
भाजपा नेताओं ने की शिकायत
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं द्वारा एसपी को बधाई देने की बात स्थानीय भाजपा नेताओं के भी संज्ञान में आई। सूत्रों के अनुसार इस पर उन्होंने मप्र शासन में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार से भी इस मामले की शिकायत की थी। भाजपा नेताओं को शंका थी कि कांग्रेस नेताओं की एसपी से करीबी का असर आगामी चुनावों में नजर आ सकता है, इसके बाद स्थानीय नेताओं ने एसपी के तबादले की बात कही थी। फिर क्या था, शुक्रवार सुबह सीएम की वर्चुअल मीटिंग में मंत्री परमार ने जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने की बात छेड़ दी। इसके बाद नाराज हुए सीएम ने एसपी पंकज श्रीवास्तव का तबादला कर दिया।
जून में हो रहे थे तीन साल
आइपीएस पंकज श्रीवास्तव जून 2019 में कांग्रेस की सरकार के समय जिले में पदस्थ हुए थे। उन्हें जिले में तीन हो चुके हैं। संभवत: वे जिले के एकमात्र ऐसे एसपी हैं, जो इतने लंबे समय तक यहां पदस्थ रहे। पदस्थी के छह माह बाद ही कांग्रस सरकार गिर गई और देशभर में कोरोना महामारी फैल गई। इस कारण बीच में एसपी का तबादला नहीं हो सका। अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के ठीक पहले उन्हें हटाकर जगदीश डाबर को एसपी बनाया गया है।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com