शाजापुर के वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के दमदार नेता कर रहे गुपचुप तैयारी
शाजापुर में नगर पालिका चुनाव की सरगर्मी बढऩे लगी है। अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो रहे चुनाव में पार्षद पद के ढेरों उम्मीदवार खड़े हो गए हैं, कोई खुलकर तैयारी कर रहा है और तो कोई गुपचुप अपने आकाओं से फरियाद कर रहा है। ऐेसे ही वार्ड क्रमांक 4 से एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की ओर से भी गुपचुप तैयारी की जा रही है। उक्त सम्मानित नेता स्वयं या परिवार के किसी सदस्य के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं।
शहर के बड़े व्यापारी हैं कांग्रेस नेता, पार्टी में कार्य करने का लंबा अनुभव
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
शाजापुर के 29 वार्डों में वार्ड क्रमांक 4 को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है। इस बार यह वार्ड अनारक्षित है। यहां भाजपा प्रत्याशी को हराना बहुत मुश्किल है। ऐसे में यह वार्ड भाजपा के सेफ वार्ड की सूची में है। इसलिए भाजपा के तमाम अध्यक्ष के दावेदारों की नजर इस वार्ड पर है। अगर यहां से जीत गए तो अध्यक्ष बनने की राह भी आसान हो जाएगी। वहीं कांग्रेस की ओर से भी इस बार भाजपा के इस अभेद किले को भेदने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसी वार्ड के निवासी एक बड़े कांग्रेसी नेता द्वारा इसके लिए गुपचुप तैयारी की जा रही है। उक्त सहकारिता नेता व्यापारी होने के साथ आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार भी हैं।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही
दिग्विजय से की मुलाकात
पिछले दिनों आदर्श कॉलोनी में गोहिल संपूर्ण अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह शहर आए थे। उक्त सहकारिता नेता ने भोजन के समय उनसे वहां मुलाकात की। नेताजी के साथ उनके पुत्र और भांजा भी मौजूद रहा। इस दौरान विधायक हुकुमसिंह कराड़ा भी वहीं थे। ऐसे में कयास यहीं लगाए जा रहे हैं वे अपने लिए या फिर पुत्र के लिए टिकट की फरियाद करने गए थे।
यह भी पढ़ें... खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब
बरसो पुराना धन लौटाया
अभी पिछले दिनों शहर में धर्म और संस्कृति को जीवित रखने वाली संस्था में जाकर भी इन्होंने मिसाल पेश कर दी। इन्होंने अपने पास रखा संस्था का धन पदाधिकारियों को सौंप दिया। हवाला दिया गया है संस्था बहुत अच्छा काम कर रही है। ऐसे में इस धन को अब आपको सौंप देना चाहिए। इसका उपयोग सद्कार्य में करें। इस कार्य की शहर में सराहना हुई। दैनिक अखबारों में प्रमुखता से यह समाचार प्रकाशित करवाया गया।
वार्ड में है अच्छा प्रभाव
ऑफिसर्स और व्यापारी वर्ग से आबाद इस वार्ड में उक्त कांग्रेसी परिवार का अच्छा प्रभाव है। साथ ही परिवार के युवाओं की भी यहां अच्छी पकड़ है। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर रहने वाले धन, संपदा से भरे-पूरे कांग्रेस नेता को या इनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट मिलता है तो भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। साथ ही अगर चुनाव जीतते हैं तो कांगे्रस की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष के दावेदार भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें... पंचायत चुनाव का पहला चरण: शाजापुर जिले में 1 लाख 52 हजार 439 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार
कांग्रेस से हैं इनके नाम
इस समय वार्ड चार से कांग्रेस में सौरभ जैन और निर्मल जैन के नामों पर विचार चल रहा है। निर्मल जैन पूर्व में यहां से चुनाव हार चुके हैं और सौरभ जैन की माताजी भी पिछले चुनाव में हार चुकी हैं। हालांकि सौरभ जैन को विधायक हुकुमसिंह कराड़ा का समर्थन है। ऐसे में इस युवा चेहरे को भी टिकट मिलने के कयास हैं।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
शाजापुर के एसआई ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
एसआई की खुदकुशी: सुसाइड नोट में शाजापुर के तत्कालीन एसपी श्रीवास्तव पर आरोप, बेटी की अपील पर कोर्ट ने जांच प्रतिवेदन भी मांगा था, अब पुलिस को नहीं मिल रही फाइल
एसआई की खुदकुशी: परिजन को भी सुसाइड नोट नहीं दिखा रही पुलिस, बेटी की सुनवाई भी नहीं
कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर
शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच
शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!
क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?