पहली बार रक्तदान कर ऋषभ ने कहा-जरूरतमंद की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जैन युवक महासंघ शाजापुर के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस दौरान १९ साल के ऋषभ ने पहली बार रक्तदान करते हुए कहा कि अपना खून किसी के काम आए, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। जरूरतमंद की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। सभी को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तवीर युवाओं ने दिया योगदान
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
युवक महासंघ के जिलाध्यक्ष मंगल नाहर ने बताया कि युवक महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी के निर्देशानुसार महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा तथा प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन की योजनानुरूप प्रदेश भर में युवक महासंघ द्वारा सेवा कार्य किए जा रहे हैं। शनिवार को भी महासंघ की शाजापुर इकाई द्वारा जिला अस्पताल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जैन समाज सहित अन्य समाज के रक्तवीर युवाओं ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन, जैन समाज सचिव विनोद श्रीमाल तथा जिला महामंत्री कामेश जैन, सत्येन्द्र जैन, अंकुश नारेलिया, अंकित जैन, मंगलेश दुग्गड़, अभिषेक जैन, मयंक जैन, नयन कटारिया, पराग जैन सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पहली बार किया रक्तदान
युवक महासंघ के आव्हान पर आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में रक्तवीर युवाओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की। इस मौके पर 19 वर्षीय ऋषभ जैन ने पहली बार उत्साह के साथ अपना रक्तदान किया और साथ ही अन्य युवाओं को भी इस सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया।