फिर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर पटवारी

लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को एक पटवारी को १२ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी ने नामांतरण करने के एवज में यह राशि मांगी थी। 

फिर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर पटवारी

रंगेहाथ धरा गया रिश्वतखोर

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ UJJAIN

उज्जैन लोकायुक्त ने यह कार्रवाई तहसील उज्जैैन नगर के पटवारी नितिन खत्री के खिलाफ की है। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार दोपहर को पटवारी को रंगेहाथ दबोचा है। आरोपी पटवारी जमीन नामांतरण करने के बदले में आवेदक से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। आखिर में 12 हजार रुपए में बात तय हो गई। इसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत कर दी। लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को उसके ही निजी कार्यालय में रिश्वत लेते रंगेहाथ धर लिया। पटवारी के हाथ धुलाए गए तो वो गुलाबी हो गए। इस पर लोकायुक्त ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें...   यह भी जांच का विषय: सामान्य पगार पाते हैं पटवारी, फिर भी सर्वसुविधा युक्त निजी कार्यालय से करते हैं कार्य

उज्जैन लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आवेदक रवींद्र देशपांडे ने उनकी पत्नी के नाम से ग्राम मोहनपुरा में जमीन खरीदी है।  इस जमीन के नामांतरण और नपती करवाने के लिए देशपांडे ने पटवारी को आवेदन दिया था। इस काम को करने में पटवारी आनाकानी कर रहा था। इसके बाद पटवारी ने कार्य करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की। देशपांडे ने बताया कि  12 हजार में पटवारी नामांतरण करने के लिए राजी हो गया।  इसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त को इसकी शिकायत कर दी। 

यह भी पढ़ें...   पटवारियों के पास असीमित अधिकार, हर काम का तय है दाम, नाम है सेवा शुल्क

शिकायत के बाद बिछाया जाल

लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि शिकायत की पुष्टि होने के बाद पटवारी को ट्रैप करने की योजना बनाई गई। आवेदक देशपांडे ने पटवारी नितिन खत्री को फोन लगाकर रुपए देने की बात कही। इस पर पटवारी ने गुरुवार दोपहर उसे महाकाल वाणिज्यिक केंद्र स्थित अपने निजी कार्यालय बुलाया। इस पर लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे नोट देकर पटवारी के निजी कार्यालय भेजा।  पटवारी ने जैसे ही रिश्वत के रुपए लिए, वहां बाहर की छिपकर बैठे लोकायुक्त दल ने दबिश दे दी और पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियिम के तहत कार्रवाई की गई है।