शाजापुर: पुलिया पर खराब हुई बस, नदी में आ गई बाढ़, फंस गए बच्चे
शनिवार को शाजापुर जिले में घनघोर बारिश हुई। इससे नदी और नाले उफान पर आ गए। शनिवार को शाजापुर के समीपस्थ ग्राम बिकलाखेड़ी में एक पुलिया पर बाढ़ के पानी में स्कूल की फंस गई। हालांकि इसमें सवार बच्चों को ग्रामीणों ने सकुशल बाहर लिया।
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
शाजापुर जिले में शनिवार को सावन झूमकर बरसा। इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले और उमस से राहत मिली, वहीं यह बारिश कई लोगों के लिए आफत बनकर भी आई। ऐसे ही स्कूल के बच्चों के साथ हादसा होते-होते बचा।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल की बस ग्राम बिकलाखेड़ी की पुलिया पर फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उक्त बस जब पुलिया से गुजर रही थी तब उस पर पानी कम था, लेकिन पुलिया पर आते ही बस बंद हो गई। जब बस चालक व कंडक्टर बस में आई खराबी को चेक कर रहे थे उसी समय पुलिया पर बारिश का पानी आ गया, जिससे बस पूरी तरह डूबने लगी। अचानक हुए घटनाक्रम को देखकर बस चालक और कंडक्टर घबरा गए। इसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रैक्टर की सहायता से बस को निकाला।
यह भी पढ़ें... आरोप: वार्ड 12 के पार्षद के विजय जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी
कई नदी-नाले उफने, रास्ते बंद
तेज बारिश के कारण जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों को सडक़ संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। शाजापुर की चीलर नदी में बाढ़ आने के बाद समीपस्थ ग्राम जाईहेड़ा शहर से कट गया। यहां स्थित पुलिया पर पानी आने के कारण आवागमन रोकना पड़ा। इसके कारण जाईहेड़ा से होकर जाने वाले अन्य गांवों का सपंर्क भी टूट गया। वहीं कई जगह पर लोग पुलिया पर पानी होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते रहे। ऐसे ही ग्राम टुकराना में पुलिया पर नाले का पानी आने के बाद आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था। इसके बाद भी कई लोग नाला पार करते रहे।
यह भी पढ़ें... शाजापुर की चीलर नदी में बाढ़, डैम भी 12 फीट पहुंचा
शाजापुर दो भागों में बंटा
शाजापुर शहर के बीचों बीच स्थित महूपुरा रपट भी जलमग्न हो चुकी है, जिसके कारण शहर दो भागों में विभाजित हो गया है। न कोई महूपुरा से इधर आ पा रहा है और न ही कोई इधर से उधर जा पा रहा है। पुलिया पर पानी होने के कारण लोगों को मां राजराजेश्वरी मंदिर स्थित बड़े पुल को पार करना पड़ रहा है। नदी में बाढ़ आने की सूचना जैसे ही कलेक्टर को लगी वे मय अमले के मौके पर पहुंचे और पुलिस जवान तैनात करने व पुलिया पार करने पर भी सख्त मनाही की गई है।
यह भी पढ़ें... बोलाई वाले हनुमान दरबार में अध्यक्ष के दावेदार की सौगंध !!
चीलर बांध में आया 12 फीट पानी, बांध में आवक जारी
बारिश के पूर्व बांध का जलस्तर 6 फीट तक पहुंच गया था और डेड स्टोरेज का पानी शहर में सप्लाय करने की नौबत बनने ही वाली थी। लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और बांध का जलस्तर भी बढऩें लगा। जानकारी के अनुसार चीलर बांध का जलस्तर शनिवार को साढ़े 12 फीट तक पहुंच गया था। वहीं बारिश का दौर भी जारी है और चीलर बांध में भी पानी की आवक हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक इसी तरह बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। यदि इसी तरह बारिश जारी रहती है तो चीलर बांध जल्द ही अपनी पूर्ण क्षमतानुरूप 23 फीट भर सकता है।