Public issue : मुरादपुरा हनुमानजी के भक्तों की कठिन परीक्षा, मंदिर तक जाना हो गया खतरनाक
शाजापुर के प्रसिद्ध श्री मुरादपुरा हनुमान मंदिर जाना भक्तों के लिए खतरनाक होता जा रहा है। इसका कारण यहां का मार्ग है। मंदिर तक पहुंचाने वाली सडक़ पूरी तरह खराब हो चुकी है। पूरे रास्ते पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। कई जगह पर गड्ढों की गहराई एक फीट से ज्यादा हो गई है। इस कारण यहां हमेशा हादसे का डर रहता है।
शनिवार को उमड़ती है भीड़
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
भक्तों के मन की मुराद पूरी करने वाले श्री मुरादपुरा हनुमानजी के दरबार में हर मंगलवार और शनिवार को भारी भीड़ उमड़ती है। शनिवार रात को आरती के समय पूरा मंदिर परिसर खचाखच भरा रहता है। भक्तों के मन में हनुमानजी महाराज के प्रति अगाध आस्था है। लेकिन यहां आने के लिए भक्तों को बाबा के दर्शन से पहले कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। मंदिर तक पहुंचाने वाली सडक़ पूरी तरह खराब हो चुकी है। बादशाही पुल और महूपुरा की तरफ से आने वाले दोनों रास्तों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश के कारण इनमें पानी भरा रहता है। ऐसे में हादसे का डर रहता है। साथ ही यहां स्ट्रीट लाइट भी बंद ही रहती है, ऐसे में रात के समय यहां से निकलना खतरनाक होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें... हनुमानजी! कोरोना के कारण छूटी मेरे पापा की नौकरी वापस दिलवा दो
यह है सडक़ के हाल
महूपुरा की तरफ से आने पर भरड़ रोड के ज्वाइंट पर ही सडक़ बिखरी हुई है। थोड़ा आगे बेकरी के सामने भी गड्ढा है। आगे घुमावदार घाटी है। एक तरफ से सडक़ धंस रही है। रात में यह नजर नहीं आती। इसके आगे कब्रिस्तान के गेट के सामने, रेस्टोरेंट और आरा मशीन के सामने सडक़ पूरी तरह खत्म हो गई है। इसके आगे भी यहीं हाल है। गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भर चुका है। थोड़ा आगे गोशाला के सामने सडक़ एक तरफ से कट गई और गहरे गड्ढे हो गए हैं। यहां सडक़ किनारों से टूट भी रही है। इसके आगे जाने पर बादशाही पुल का रास्ता पूरी तरह खराब है। यहां घाटी पर डामर ही नहीं है। रास्ता उबड़ खाबड़ है। बारिश में फिसलन हो रही है। ऐसे में यह पूरा मार्ग किसी पगडंडी के समान नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें... khabriram Impact: ‘ कैद’ से आजाद होंगे 15 परिवार, नपाध्यक्ष ने किया मुआयना, कल से काम शुरू
यह भी पढ़ें... public issue: बीच बाजार मुर्गा हलाल, सडक़ से निकलना हुआ मुहाल
प्रधानमंत्री सडक़ योजना में बनना है सडक़
पहले मुरादपुरा हनुमान मंदिर पहुंच मार्र्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन था। कुछ वर्ष पहले यहां डामरीकरण भी हुआ था। इसके बाद यह मार्ग प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अधीन हो गया। अब बिजाना से लेकर भरड़ रोड तक करीब १४ किमी का मार्ग बन रहा है। ऐसे में इसके बादशाही पुल से भरड़ रोड का हिस्सा भी बनेगा। करीब एक साल पहले बिजाना की तरफ से यह मार्ग बनना शुरू भी हो गया, लेकिन बीच में काम रुक गया, अब बारिश के कारण बहाना बनाकर ठेकेदार की ओर से काम को लटकाया जा रहा है। मुरादपुरा हनुमान जी के सेवक अमृतलाल ने बताया कि रोड पर आने-जाने में सावधानी रखना पड़ती है। जरा सी नजर हटते ही दुर्घटना का डर रहता है। सडक़ बनाने वाले विभाग इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। कम से गड्ढों को भर ही सकते हैं। ताकी भक्तों को मंदिर पहुंचने में परेशानी ना हो।
यह भी पढ़ें... खत्म होगी ‘बॉटल नैक’, Two-Way होगा शाजापुर का बड़ा पुल
यह भी पढ़ें... First interview : शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से खबरीराम ने किए यह 14 सवाल
विभाग ने आदेश दिया, फिर भी नहीं हो रहा काम
उक्त सडक़ निर्माण का कार्य उज्जैन के ठेकेदार संजय बागड़ी की ओर से किया जा रहा है। लेटलतीफी के चलते विभाग की ओर से ठेकेदार को लिखित में भी दिया जा चुका है कि काम जल्द पूरा करें। ताकी राहगीरों को सुविधा मिल सके। अगर तकनीकी दिक्कतों के कारण काम में देरी हो रही है तो कम से कम खतरनाक गड्ढों को भर दें, लेकिन ठेकेदार द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस मार्ग से श्रद्धालुओं के साथ ही स्कूली बच्चे और ग्रामीण भी गुजरते हैं, ऐसे में सडक़ के जानलेवा गड्ढों के कारण हादसा भी हो सकता है। इस संबंध में खबरीराम 24 मीडिया ने ठेकेदार संजय बागड़ी से चर्चा करना चाही, लेकिन उनका मोबाइल नॉट रिचेबल का संदेश देता रहा।
यह भी पढ़ें... Photo Gallery: यह है घुंसी का गोठी परिवार, पांचवीं पीढ़ी तक कायम है परंपरा, 118 सदस्य एक साथ मनाते हैं त्योहार
गड्ढों में चूरी डलवा देंगे
खबरीराम 24 मीडिया ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के सहायक प्रबंधक एपी पटेल से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बिजाना से लेकर भरड़ रोड तक सडक़ बन रही है। ठेकेदार को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लिखित में दिया जा चुका है। आपकी बात सही है, मुरादपुरा हनुमान मंदिर मार्ग की हालत बहुत खराब हो गई है। बारिश के कारण रोड निर्माण तो संभव नहीं है, ऐसे में फिलहाल यहां चूरी डलवाकर गड्ढों को भर दिया जाएगा, ताकी श्रद्धालुओं और स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए आज ही ठेकेदार को आदेश जारी किया जाएगा। बारिश का सीजन खत्म होते ही सडक़ निर्माण भी शुरू करवा जाएगा। इसके बाद अगर सडक़ निर्माण में ठेकेदार की तरफ से बेवजह देरी की जाती है तो उस भी कार्रवाई करेंगे।