भर गया शाजापुर का घड़ा, अब शुरू होने वाला है ‘धल्डा’

लगातार हो रही बारिश ने शाजापुर वासियों की चिंता दूर कर दी है। शहर का प्रमुख पेयजल स्रोत चीलर बांध लगभग पूरी क्षमता से भर चुका है। अब शीघ्र ही वेस्ट वेयर (धल्डा) भी शुरू हो जाएगा। इस नजारे को देखने के लिए शहर के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

भर गया शाजापुर का घड़ा, अब शुरू होने वाला है ‘धल्डा’

शाजापुर और आगर में येलो अलर्ट

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

पिछले दो दिनों से जारी बारिश का दौर आगे कुछ और दिन जारी रह सकता है। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान तेज या भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शाजापुर और आगर जिले के लिए रविवार रात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस के बाद से बारिश का दौर थम गया था लेकिन उसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर नया सिस्टम सक्रिय हुआ है, जिसके चलते शाजापुर और आगर जिले में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार देर रात से तेज बारिश शुरू हो सकती है। वहीं सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा सोमवार के लिए आगर व शाजापुर दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके पहले भी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा था। वहीं सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें...    सत्यनारायण जटिया के कमबैक से बदलेगी शाजापुर की राजनीतिक तस्वीर

रातभर बारिश 

शहर में शनिवार रात से ही बारिश का दौर जारी है, जो रविवार को भी दिनभर जारी रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में पिछले 24 घंटे में 1 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इधर बारिश जारी रहने से जहां किसानों ने राहत की सांस ली। वहीं लोगो को भी गर्मी से राहत मिली है। तो बारिश के कारण एक बार फिर पुल-पुलियाएं उफान पर आ चुकी हैं जिनसे बारिश का पानी लगातार बह रहा है। तो सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें...   Public issue : मुरादपुरा हनुमानजी के भक्तों की कठिन परीक्षा, मंदिर तक जाना हो गया खतरनाक

शुरू होगा धल्डा

शाजापुर के साथ ही आसपास के इलाकों में भी बारिश जारी है। जिसके चलते आसपास के नदी-नालों में भी पानी की आवक हो रही है। इधर बारिश के कारण शहर का मुख्य जलस्रोत चीलर बांध भी अपनी क्षमतानुरूप लगभग भर चुका है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम तक चीलर बांध में 21.5 फीट के लगभग पानी जमा हो चुका है और बारिश का दौर भी जारी है। जिसके चलते संभावना है कि एक-दो दिन में चीलर बांध पूरा भर सकता है और जल्द ही शहरवासियों को धल्डे का नजारा देखने को मिल सकता है।