शाजापुर: शहर कांंग्रेस अध्यक्ष पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, प्रकरण दर्ज

शाजापुर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खरखरे पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगा है। मामले को लेकर रविवार दोपहर को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद पुलिस ने शाम को खरखरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

शाजापुर: शहर कांंग्रेस अध्यक्ष पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, प्रकरण दर्ज
आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हिंदूवादी संगठन के सदस्य

हिंदूवादी संगठनों ने की कोतवाली पुलिस को शिकायत

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

शहर के हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने रविवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंचकर एक शहर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खरखरे के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामले में खरखरे के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार फरियादी कुमेर पिता घीसू पुरी गोस्वामी निवासी आदर्श नवीन नगर शाजापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जुलाई 2022 को मगरिया निवासी इमरान खरखरे द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई थी। इस टिप्पणी को पढक़र मेरी एवं समाजजनों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मेरे साथी राजेश पिता हीरालाल जाटव निवासी विजय नगर, बलवंत पिता जगदीश गरासिया निवासी लक्ष्मीनगर, कमल पिता पूनमचंद जाटव निवासी महूपुरा, मुकेश पिता जगदीश जाटव निवासी महूपुरा आदि की भी उक्त आपत्तिजनक टिप्पणी पढऩे के बाद धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। कोतवाली पुलिस ने मामले में इमरान पिता बाबूखान खरखरे निवासी मगरिया शाजापुर के खिलाफ धारा 295 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

कोतवाली टीआई अवधेशकुमार शेषा ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने लिखी गई टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाएं आहत होने के संबंध मेंं शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने वाले के इमरान खरखरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।  

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com