छंटनी के नाम पर उजाड़ दी हरियाली, काट दिया पेड़
किला परिसर स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय महालक्ष्मी में बरसों से लगे इमली के पेड़ को काटा
नगर पालिका ने दी सिर्फ छंटनी की अनुमति
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश को हरा भरा बनाने की मुहिम चलाई जा रही है और जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। दूसरी तरफ उनके ही विभागों मे हरियाली को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया जब किला परिसर स्थित शासकीय विद्यालय में लगा इमली के हरे-भरे पेड़ को काट दिया गया। जिसकी परमिशन तो छंटनी करने की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने आधा पेड़ ही काट डाला।
READ THIS... पीएम मोदी के जन्मदिन पर हरियाली से सजेगी मध्य प्रदेश की धरती
जानकारी के अनुसार किला परिसर स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय महालक्ष्मी शाजापुर में शुक्रवार को इमली का पेड़ काट दिया गया। जब इसकी जानकारी लोगों को लगी तो वे विद्यालय पहुंचे और पेड़ को काटने का कारण पूछा। इस पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि नगर पालिका से इसकी परमिशन ली गई थी जिसके बाद ही पेड़ काटा गया है। जब हरे-भरे पेड़ को काटने का कारण पूछा गया तो स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली। जब इस मामले में नगर पालिका अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने पेड़ की छटनी करने की अनुमति मांगी थी जो दे दी गई थी। जबकि इस परमिशन की आड़ में स्कूल प्रबंधन ने आधे पेड़ को ही नष्ट कर दिया।
बंदरों से थे परेशान, पेड़ों की शाखाएं भी बन रही थी मुसीबत
इस मामले में स्कूल की शिक्षिका से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि यहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं। जिन पर पेड की शाखाएं टूटकर गिरने की आशंका थी। वहीं बंदरों का भी आतंक था। इसलिए हमने पेड़ कटवाया है। जबकि नगर पालिका द्वारा बच्चों की परेशानी को देखते हुए पेड़ की शाखाओं की छंटनी करने और उसकी लकडिय़ों को शांतिवन भिजवाने की अनुमति दी थी, जिसकी आड़ में स्कूल प्रबंधन ने आधे पेड़ को ही काट दिया और परिसर में मिल रही पेड़ की छाया को ही छीन लिया। अब देखना है जिला प्रशासन द्वारा जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।