हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा
परिवार के साथ जा रहे वकील की कार के आगे बदमाशों ने अढ़ाई कार, कांच फोड़ा और की मारपीट, चार बदमाशों ने हथियार दिखाकर नकदी व आभूषण लूटे, मोबाइल तथा अन्य सामान भी ले गए
इंदौर भोपाल हाइवे पर हुई वारदात
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
शुजालपुर शहर के युवा अभिभाषक के साथ मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को इंदौर-भोपाल हाइवे पर चार बदमाशों ने फिल्मी स्टाईल में दहशत दिखाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। अभिभाषक अपने परिवार के साथ इंदौर से शुजालपुर वापस लौट रहे थे। बदमाशों ने कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाश नकदी सहित आभूषण और अन्य सामान लुट कर ले गए।
यह भी पढ़ें... UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक
जानकारी के अनुसार चित्रांश नगर शुजालपुर निवासी रितेश पिता इंदरमल चौधरी अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ इंदौर से शुजालपुर कार से आ रहे थे, रात लगभग 11.20 बजे जावर जोड के आगे एक काले रंग की कार ने रितेश चौधरी की कार को ओवरटेक किया और सामने लाकर कार खडी कर दी। अचानक हुई घटना से चौधरी परिवार सकते में आ गया। काली कार से चार बदमाश उतरे उसमें से एक ने रितेश चौधरी की कार का सामने वाला कांच पत्थर से फोड़ दिया और दूसरे बदमाश ने साइड वाले कांच को पत्थर मारकर तोड़ा फिर तीसरे व्यक्ति ने चाकू दिखाया और रितेश की कॉलर पकड़ ली। साथ ही धमकाते हुए रुपए व गहने मांगे। इन बदमाशों ने नकदी 12 हजार रुपए सहित पत्नी के गले में पहनी सोने की चेन, सोने की अंगुठी, चांदी की अंगुठी तथा नाक में पहनी सोने की नथ लूट ली। इसके अलावा बदमाशों ने चौधरी परिवार से दो मोबाइल भी छुडा लिए और चौधरी की कार की चाबी निकालकर अपनी कार से आष्टïा की और फरार हो गए।
कार में बदमाशों द्वारा की गई तोडफोड
चौधरी परिवार का एक मोबाइल कार में नीचे गिर गया था जिससे रितेश ने तत्काल 100 डायल को सूचना दी। साथ ही शुजालपुर अपने परिचितों को फोन लगाकर बुलाया। घटना की जानकारी लगने पर 100 डायल मौके पर पहुंची, साथ ही देर रात टीआई जावर व एसडीओपी आष्टïा भी मौके पर आए। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्घ धारा 392, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com