नौ महीने बाद शाजापुर में फिर जन्मा कोरोना
कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद अब हालात बिल्कुल सामान्य है। हर कोई यह समझ रहा है कि कोरोना संक्रमण अब खत्म हो चुका है, अब यह जानलेवा वायरस नहीं आएगा, लेकिन 11 मई को जारी हुए बुलेटिन एक मामला फिर सामने आ गया। ऐसे में लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है।
जुलाई के बाद अब फिर सामने आया कोरोना का मरीज
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
कोरोना की दूसरी लहर तो हम सबको याद ही है। इस दौरान शहर में जो कोहराम मचा उसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद संक्रमण का असर कम हुआ तो हम फिर बेफिक्र हो गए। इसके बाद तीसरी लहर का दौर शुरू हुआ। इस दौर में मरीज तो बहुत मिले, लेकिन वैक्सीनेशन की ताकत ने ज्यादा नुकसान नहीं होने दिया। फिर जुलाई 2021 में आखिरी मरीज मिलने के बाद कोरोना का जिले से पूरी तरह खात्मा हो गया। इसके बाद अब एक बार फिर कोरोना मरीज सामने आया है। ऐसे में लोगों की यह डर सताने लगा है कि कहीं यह कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत तो नहीं है। क्योंकि चीन में इस वक्त कोरोना पीक पर चल रहा है। साथ ही देश के कई हिस्से में मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सावधानी और सतर्कता ही इस महामारी का बचाव है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: सिसौदिया के पोते के बाद मंत्री परमार की बहू ने कर ली खुदकुशी
लिए जा रहे थे सैंपल
कोरोना की दूसरी लहर के जाने के बाद जिले में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन कम हुए। वहीं जुलाई 2021 में जिले में कोरोना का आखिरी संक्रमित मिला था। इसके बाद से लगातार कोरोना के सैम्पल लेने की कार्रवाई जारी थी। इसी बीच करीब 9 माह से अधिक समय बाद बुधवार को जिले के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि कुल 113 सैम्पल की रिपोर्ट में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।
यह भी पढ़ें... मासिक धर्म बताकर नहीं मनाई सुहागरात, फिर लूट मचा गई ये दुल्हन
जिले में एक एक्टिव मरीज
खबरें और भी...
पिता की हैवानियत: चरित्र शंका में 16 साल की बेटी को बेरहमी से मार डाला
बहन बनाकर किया बलात्कार, ऑटो को एंबुलेंस बनाने वाले जावेद की करतूत
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर
शाजापुर के कद्दावर भाजपा नेता के पोते ने कर ली खुदकुशी
कचरा गाड़ी में डाल दिया सोना, फिर नसीब ने इस तरह दिया साथ
शादी में बिजली गुल, हो गई दुल्हनों की अदला-बदली