लाडली लक्ष्मी योजना 2.0: ‘बेटी है तो कल है’ को साकार करेगी योजना

सेवा पखवाड़ा के तहत जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गुरुवार को लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को सपरिवार आमंत्रित कर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में एवं कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्रनाथ पाण्डेय भी उपस्थित थे।

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0: ‘बेटी है तो कल है’ को साकार करेगी योजना
कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत अध्यक्ष सिसौदिया।

लाडली लक्ष्मी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मेलन का आयोजन

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सिसौदिया ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना हमारे समाज में बेटियों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करती है। "बेटी है तो कल है" इसको साकार करने में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 कारगर सिद्ध होगी।

कलेक्टर जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान अधिक से अधिक लाडली बालिकाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य बनाएं। लाडली लक्ष्मी योजना से समाज में लिंगानुपात में सुधार हुआ है एवं बालिकाएं उच्च शिक्षित होकर समाज को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। अपर कलेक्टर राय ने लाडली बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बहुत सी कुरीतियां होती हंै, उनसे लडकर समाज में स्थान बनाना है, इसके लिए अपने लक्ष्य को केन्द्रित कर आगे बढ़ते रहना है।

 इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक संचालक नीलम चौहान ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पाण्डेय ने बालिकाओं के हित में संचालित योजना से बालिकाओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कूडो (जूडो) में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली लाडली बालिका आध्या पाठक ने भी अपने अनुभव साझा किए। परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा द्वारा लाडली बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने के लिए कॅरियर मार्गदर्शन दिया गया।

जूडो का किया प्रदर्शन 

इस दौरान राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता लाडली बालिकाओं द्वारा जूडो का प्रदर्शन भी किया गया। कूडो खेल के क्षेत्र में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली गोल्ड मेडलिस्ट 05 लाडली बालिकाओं को प्रमाण-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही जिले की नवीन पंजीकृत 07 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को 118000 कुल 07 बालिकाओं के मान से 826000 रुपए के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। प्रदर्शनी में मोटे अनाज से बने व्यंजन एवं टीएचआर से बनने वाले पौष्टिक व्यंजन के बारे में बताया गया। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाड़ली बालिकाओं व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर एक लाडली बालिका के पिता पचावता ने संबोधित करते हुए लाली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।