खबरीराम लाइव: शाजापुर में ‘‘मवेशी सरकार’’
सडक़ पर मवेशी, गली में मवेशी, कॉलोनी में मवेशी, मोहल्ले में मवेशी, चौक में मवेशी, बस स्टैंड पर मवेशी... यह स्थिति शाजापुर शहर की है। बारिश के मौसम में यहां हर जगह मवेशी दिखाई दे रहे हैं। रात के समय तो सडक़ पर निकलने की जगह तक नहीं बचती। पूरे मार्ग पर मवेशी डेरा डाले रहते हैं। ऐसे में लोग यही कहते हैं कि शाजापुर में मवेशी सरकार है। वे जहां चाहे वहां पसर जाते हैं। खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता ने मंगलवार रात शहर का चक्कर लगाया तो यह स्थिति सामने आई।
हर जगह मवेशी, रास्ते पर जगह तक नहीं
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
संवाददाता मंगलवार रात 11.30 बजे सबसे पहले टंकी चौराहा पहुंचता है। यहां यातायात सिग्नल के पास बीच सडक़ पर 14 मवेशी बैठे हुए हैं। एबी रोड के दोनों तरफ भी मवेशी का डेरा है। कुछ बछड़े भी हैं। इनके कारण वाहनों को बचते-बचाते निकलना पड़ रहा है। पास ही पेट्रोल पंप के सामने भी एक दर्जन से ज्यादा गाय मंडरा रही हैं। रात के समय हाइवे पर तेज गति से वाहन निकल रहे हैं, ऐसे में यहां हमेशा हादसे का डर रहता है। यहां के बाद खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता एबी रोड से होकर धोबी चौराहा की तरफ चल रहा है। यहां रेस्ट हाउस और आदर्श कॉलोनी के सामने मवेशियों का झुंड नजर आ रहा है। धोबी चौराहा पर भी यही हाल है। यहां वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के नीचे 35 मवेशी आराम कर रहे हैं। सामने की तरफ भी चार मवेशी विचरण कर रहे हैं।
अंबेडकर प्रतिमा के सामनेे 73 मवेशी
खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता यहां से चलकर महूपुरा की तरफ बढ़ रहा है। यहां पूरे मार्ग पर हर जगह मवेशी नजर आ रहे हैं। सेवा बाजार के सामने तो झुंड के रूप में पूरा मार्ग बाधित हो रहा है। इसके आगे गायत्री नगर के गेट पर भी मवेशी का डेरा है। पुरानी नगर पालिका के सामने मवेशी झगड़ते नजर आ रहे हैं। इसके आगे महूपुरा चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के सामने मवेशी इतनी संख्या में है कि सिर चकरा जाए। गिनती करने पर यहां 73 मवेशी मिले। इनमें से कुछ बेखौफ होकर सडक़ पर घूम रहे थे, कुछ वहीं बैठकर जुगाली कर रहे हैं। इतने बड़े चौराहे पर मवेशी के कारण निकलने तक की जगह तक नहीं बची थी। यहां से टंकी चौराहा तक लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी यहीं स्थिति नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष
आजाद चौक में भी डेरा
खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता महूपुरा चौराहे से चौक की तरफ बढ़ रहा है। बीच में महूपुरा घाटी, चीलर नदी पुल, कुम्हारवाड़ा घाटी, सोमवारिया बाजार में भी हर कदम पर मवेशी से सामना हो रहा है। चौक बाजार पहुंचते-पहुंचते दर्जनों मवेशी रास्ते में मिल रहे हैं। जब आजाद चौक पहुंचते हैं यहां मंच के सामने ही मवेशियों का परिवार बैठा मिलता है। यहां भी रास्ते में जगह नहीं मिल रही है। यहां से बस स्टैंड जाने के लिए नई सडक़ पर चलते हैं तो राधा टॉकिज के सामने भी मवेशियों के झुंड से सामना होता है। मनिहारवाड़ी के सामने भी दर्जनों मवेशी नजर आ रहे हैं। कृष्ण टॉकिज चौराहा, गवली मोहल्ला और गर्ग कॉम्प्लेक्स के सामने भी मवेशी जुगाली कर रहे हैं। फिर फव्वारे के सामने करीब पांच दर्जन मवेशी खड़े हैं। यहां फल और सब्जी के ठेले लगते हैं। रात में ठेले हटने के बाद यहां मवेशी मंडराने लगते हैं। रोटरी होने के कारण यहां हमेशा हादसे का डर रहता है। आगे बस स्टैंड पर भी यही हाल है। होटलों के बाहर मवेशी मंडरा रहे हैं। वे आने-जाने वालों को सींग भी दिखा रहे हैं।
ट्रैफिक पाइंट के सामने भी डेरा
बस स्टैंड से आगे ट्रैफिक पाइंट के सामने भी एबी रोड पर मवेशी का झुंड नजर आ रहा है। मां राजराजेश्वरी माता मंदिर के सामने दो सांड आपस में गुत्थमगुत्था हो रहे हैं। इनके कारण वाहन चालकों रफ्तार धीमी करना पड़ रही है। बड़ा पुल, वाटर वक्र्स के सामने, जनपद पंचायत के सामने भी मवेशी ही मवेशी ही नजर आ रहे हैं। हाइवे पर मवेशी होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा रहता है।
पूरे शहर के यही हाल
खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता ने सिर्फ प्रमुख जगहों का हाल बताया है, लेकिन पूरे शहर के यही हाल हैं। हर सडक़ पर मवेशियों का डेरा है। पशु पालक गाय का दूध दोहने के बाद उन्हें चरने के लिए शहर में खुला छोड़ देते हैं। बारिश ेंमें कीचड़ होने के कारण पशु पक्की सडक़ पर आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें... मप्र में दर्दनाक हादसा: एक घंटा पहले स्कूल की छुट्टी, पेड़ के नीचे तीन बच्चों की मौत
अचानक हमला कर रहे मवेशी
शहर में स्वच्छंद विचरण कर रहे मवेशी राहगीरों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। कई बार मवेशियों की लड़ाई के कारण राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वहीं मवेशी राह चलते लोगों के पीछे अचानक दौड़ लगा देते हैं। अभी पिछले दिनों टंकी चौराहा पर साइकिल से जा रहे एक वृद्ध मवेशी के हमले से बचने के चक्कर में गिर गए थे। उनकी कोहनी में चोट आई थी।
कलेक्टर ने दिए हैं निर्देश
हाल ही कलेक्टर दिनेश जैन ने समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक में नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान को हाइवे और शहर के आंतरिक मार्गों से मवेशियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं।
इस हफ्ते मुहिम शुरू कर दी जाएगी
शहर की इस गंभीर समस्या को लेकर खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता ने नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, हां यह समस्या तो है, मवेशियों को पकडऩे के लिए इस हफ्ते में ही मुहिम शुरू कर रहे हैं। शहर में मवेशियों को रखने की जगह नहीं है। ऐसे में आसपास के गांवों में गोशाला में इन्हें छोड़ा जाएगा। साथ ही पशु पालकों को भी चेतावनी दी जाएगी कि वे अपने मवेशी को सडक़ पर नहीं छोड़ें। अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें... सडक़ के गड्ढे दे रहे दर्द, कलेक्टर को देना पड़े यह निर्देश
यह भी पढ़ें... शाजापुर: आरटीओ ने दिया सात दिन का समय, फिर कार्रवाई करेंगे या हादसे का इंतजार?
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841