फर्जीवाड़े के आरोप पर कॉलोनाइजर पूजा बोली- हम 100 प्रतिशत सही हैं

लालघाटी पर कॉलोनी का निर्माण कर रही इंदौर की कॉलोनाइजर पूजा अग्रवाल पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। आरोप है कि पूजा ने शासन को झूठी जानकारी और दस्तावेज पेश कर टीएनसी करवा ली। मामले में शिकायत हुई है। वहीं इस संबंध में कॉलोनाइजर पूजा अग्रवाल का कहना है कि मेरा काम 100 प्रतिशत सही है। मुझ पर बेवजह दबाव डाला जा रहा है। 

फर्जीवाड़े के आरोप पर कॉलोनाइजर पूजा बोली- हम 100 प्रतिशत सही हैं
कॉलोनाइजर पूजा अग्रवाल

दूसरे के प्लॉट को अपना बताकर टीएनसी करवाने का आरोप

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

30 मई 2022 को डॉक्टर एआर खान की ओर से टीएनसीपी कार्यालय में पूजा अग्रवाल की शिकायत की गई थी। शिकायत में आरोप है कि उन्होंने झूठे तथ्य पेश कर टीएनसीपी करवाई है। इस मामले में पूजा को उक्त कार्यालय द्वारा नोटिस भेजकर दिनांक 7 जुलाई 22 को अपना पक्ष रखने बुलाया था। साथ ही चिकित्सक एआर खान को भी प्रतिलिपि देकर उपस्थित होने के लिए कहा गया था। टीएनसीपी कार्यालय में उप संचालक विनीता पडोले ने डॉ. खान और पूजा अग्रवाल को बैठाकर बातचीत करवाई। यहां पडोले ने बताया कि हमने पूजा अग्रवाल द्वारा नई टीएनसीपी नक्शा स्वीकृत करने के लिए भेजा है। आपका प्लॉट अब अलग कर दिया है। इस दौरान उन्होंने डॉ खान को नया नक्शा बताया और कहा कि आप इस पर अपनी सहमति दे दीजिए। इस पर जब डॉ. खान को शंका हुई तो उन्होंने उप संचालक से कहा कि पहले तो आप बताएं कि मेरी शिकायत जो मैंने पूजा अग्रवाल के खिलाफ की थी, उसका क्या हुआ। पूजा ने गलत तथ्य पेश कर टीएनसी प्राप्त कर मेरा प्लॉट भी टीएनसी में बगैर मेरी अनुमति के आपके कार्यालय से प्राप्त कर लिया था। उस शिकायत का उस नक्शे में क्या हुआ और आपने क्या कार्रवाई की। इस पर पडोले ने बताया कि वह उन्होंने  निरस्त कर दी हैं। 

यह भी पढ़ें...  खबरीराम लाइव: शाजापुर में ‘‘मवेशी सरकार’’

लालघाटी पर इस जगह को लेकर हैै विवाद

डॉ खान ने बताया कि टीएनसीपी कार्यालय में जब निरस्ती पत्र मांगा तो अधिकारी कहने लगे कि हमें अधिकार है अमिटमेंट करने का तथा पूजा अग्रवाल ने नया नक्शा भेजा है तो हम इसे स्वीकृत कर रहे हैं। इस पर डॉ खान ने कहा कि ये नक्शा आप मुझे दे दीजिए तो पडोले ने बोला कि अभी इस पर जब तक आपकी स्वीकृति सहमति के हस्ताक्षर नहीं हो जाते जब तक हम इसे कैसे पास कर सकते हैं और मुझ पर नए नक्शे पर हस्ताक्षर के लिए और लिखकर देने के लिए दबाव डाला। लेकिन डॉ. खान ने हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया। इस पर भी पडोले ने कहा कि ऐसी कोई जल्दी नहीं हैं आप सोच कर लिखित में जवाब दे दीजिए। इस पर डॉ. खान ने टीएनसी आफिस में उपसंचालक को लिखित में अपना जवाब देकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।  डॉ खान ने आरोप लगाया कि पहले तो इस महिला ने प्लॉट धारकों के प्लॉट को अपना बताकर शासन को गलत जानकारी दी। लेकिन जब मामला खुला तो इन्होंने धारा 29(3) के अधीन उसी नक्शे को बदलवाने के लिए आवेदन दिया है।  

यह भी पढ़ें...   ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष

हमने किसी के साथ बेइमानी नहीं की

इस संबंध में कॉलोनाइजर पूजा अग्रवाल ने खबरीराम 24 डॉट कॉम को बताया कि  डॉ खान को हमने प्रॉपर्टी बेची थी, रजिस्ट्रिी की थी। इसमें उन्होंने नामांतरण नहीं करवाया था। खसरे में वो अलग नहीं हुए थे। इस कारण उनका खसरा हमारी कॉलोनी के खसरे के पार्ट में ही आ रहा था। इस बीच हमने टीएनसीपी के लिए अप्लाई किया और यह प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद डॉ खान को ऐसा लगा कि हमने उनका फायदा उठा लिया है। हमने उन्हें समझाया कि आप नामांतरण करवा लीजिए, खसरे से आप जैसे ही अलग होंगे, हम संशोधन करवा लेंगे। लेकिन डॉ खान मानने को तैयार नहीं थे।  टीएनसीपी में डॉ खान ने शिकायत की थी तो उसका पक्ष देने के लिए हमें वहां बुलाया गया था, लेकिन इसके पहले मैं टीएनसीपी में संशोधन के लिए आवेदन लगा चुकी थी। मैंने आरटीआई से उनका डॉ खान के पार्ट का खसरा निकलवाया, तो तकनीकी रूप से मेरे पार्ट से अलग हो चुका था। इसके बाद कानून का पालन करते हुए मैंने टीएनसीपी में संशोधन के लिए आवेदन किया। हमारा काम 100 प्रतिशत सही है। हमने किसी के साथ बेइमानी नहीं की। मेरे पास सारे कागजात मजबूत हैं। 

यह भी पढ़ें...  सडक़ के गड्ढे दे रहे दर्द, कलेक्टर को देना पड़े यह निर्देश

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: आरटीओ ने दिया सात दिन का समय, फिर कार्रवाई करेंगे या हादसे का इंतजार?

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com