शाजापुर के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर
राज्य शासन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर दिलाने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 17 अगस्त 2022 प्रात: 11.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं ग्रामीण आजिविका मिशन के सहयोग से किया जायेगा।
रोजगार मेला 17 अगस्त को
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनियां सहभागिता करेंगी, जिसमें यशस्वी एकेडमी फार स्किल उज्जैन, नवभारत फर्टिलाईजर इन्दौर, आयशर देवास, मां चामुंडा देवास, एसआइएस नीमच, आईक्या (जियो), वजीर एडवाईजर प्रा.लि.भोपाल, श्री सिद्वी विनायक एजुकेशन सोसायटी इन्दौर, सेम स्कीम डेवलपमेंट भोपाल,(इलेक्ट्रिशियल, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर), अपोलो मेड स्कील भोपाल,(इर्मर्जेंशी मेडिकल टेक्निशियन), डियर लाईफ, अर्माडा मार्ट, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस शाजापुर आदि कंपनियों के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग, वर्कर, हेल्पर, मशीन आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस वर्कर, सहायक, हेल्पर, बीमा सलाहकार आदि पदों के लिए प्रारंम्भिक चयन करेंगी। रोजगार मेला में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट एवं आइटीआई उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष तक के आयु के आवेदक अपने समस्त प्रमाणपत्रों एवं आधारकार्ड, रोजगार पंजीयन, रिज्यूम के साथ रोजगार मेले में आकर रोजगार या प्रशिक्षण में चयन के लिए साक्षात्कार दे सकते हैं।
ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के लिए कैलेण्डर तैयार
शाजापुर. कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के लिए कैलेण्डर तैयार किया गया है। कलेक्टर जैन 23 अगस्त से 13 दिसम्बर 2022 तक प्रति मंगलवार ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे।
जनसुनवाई में 21 आवेदन प्राप्त
शाजापुर. मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज हुई जनसुनवाई में 21 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचएल वर्मा, महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक नीलम चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पिछले 24 घंटों में 78.6 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर. जिले में गत दिवस से आज प्रात 8.00 बजे तक 78.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील कालापीपल में 115 मि.मी. हुई है। इसी तरह शुजालपुर में 90 मि.मी., मो.बड़ोदिया में 77 मि.मी., शाजापुर में 58 मि.मी. एवं गुलाना में 53 मि.मी. वर्षा हुई है। इस प्रकार 01 जून 2022 से अब तक शाजापुर 734 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 1060 मि.मी., शुजालपुर में 802 मि.मी., कालापीपल में 860 मि.मी. एवं गुलाना में 633 मि.मी., इस प्रकार कुल 817.8 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।