शिवराज ने लगाई फटकार, पांच घंटे में ही हटा दिए गए शाजापुर एसपी
शाजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को गुना स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह अब पुलिस प्रशिक्षण शाला (उज्जैन) एसपी जगदीश डाबर को शाजापुर एसपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 6.30 बजे सीएम की वर्चुअल मीटिंग में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने शाजापुर एसपी की शिकायत की थी। इसके पांच घंटे बाद ही शाजापुर एसपी के तबादले के आदेश जारी हो गए।
जिले में बढ़ रही वाहन चोरी, कानून का शिकंजा नहीं
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
शुक्रवार सुबह 11.30 बजे शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव का तबादला आदेश अपर सचिव, मप्र शासन, गृह विभाग की ओर से जारी किया गया। आदेश अनुसार उन्हें गुना स्थानांतरित किया गया है। शुक्रवार सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शाजापुर जिले के अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ली थी। इस समीक्षा बैठक के दौरान जिले में कानून व्यवस्था कमजोर होने और चोरों, बदमाशों के हौसले बुलंद होने की बात सामने आई थी। इसके बाद सीएम नाराज हुए थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी कि कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो अधिकारी बदल दिए जाएंगे, इस मीटिंग के पांच घंटे बाद ही शाजापुर एसपी का तबादला कर दिया गया।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रोज सुबह प्रदेश के जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह शाजापुर जिले की मीटिंग थी। इसके शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीइओ, उज्जैन रैंज आईजी, डीआइजी सहित स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार भी जुड़े थे। इस मीटिंग में मंत्री परमार ने शाजापुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले में वाहन चोरी चरम पर है। जिलेभर में रोजाना दर्जनों वाहन चोरी हो रहे हैं। पुलिस वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही। इसके चलते जिले में दलाल सक्रिय हैं, जो फिरौती लेकर वाहन छोड़ते हैं। जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर है, चोरों में पुलिस का भय तक नहीं हैं। इस सबके के एसपी पंकज श्रीवास्तव जिम्मेदार हैं, वे कानून व्यवस्था में कसावट नहीं ला पा रहे हैं।
नाराज हो गए सीएम
मीटिंग के दौरान इस तरह की बात सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए। उन्होंने एसपी को फटकार लगाते हुए ठीक से काम करने की चेतावनी दी। इस बैठक के करीब पांच घंटे बाद ही शाजापुर का एसपी का तबादला कर दिया गया। वहीं सीएम ने जिले के अन्य अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि जिले में आम आदमी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी आम आदमी के सेवक के रूप में कार्य करें। कानून का डर अपराधियों में होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
शाजापुर: 14 वार्ड महिलाओं के लिए, ओबीसी के लिए बढ़ गए दो वार्ड, देखिये विस्तृत खबर
बलात्कार के केस की धमकी से डरकर पत्नी और बेटे को मार डाला