पार्षद उम्मीदवारों की फजीहत, अब फिर से लग रहे ‘‘सरकारी चक्कर’’

शाजापुर नगर पालिका चुनाव में पार्षद के दावेदारों की फजीहत हो रही है। दरअसल चुनाव लडऩे के लिए संबंधित दावेदार को विभिन्न शासकीय विभागों में बकाया जमा कर अदेय प्रमाणपत्र लेना होता है। इसके बाद ही उक्त प्रत्याशी का नामांकन जमा हो पाता है, लेकिन निर्वाचन विभाग के एक आदेश के बाद उक्त दावेदार फिर से सरकारी विभागों के चक्कर काट रहे हैं।

पार्षद उम्मीदवारों की फजीहत, अब फिर से लग रहे ‘‘सरकारी चक्कर’’
नगर पालिका परिसर में बकाया कर जमा कर एनओसी लेने वालों की लगी भीड़

निर्वाचन विभाग का आदेश, फिर से देना होगा अनापत्ति प्रमाण पत्र

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

कोई भी चुनाव लडऩे से पहले शासकीय विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होता है। इसमें संबंधित विभाग पर उम्मीदवार को कोई बकाया नहीं है, यह लिखा होता है। नगर पालिका में पार्षद की दावेदारी कर रहे कई नेता चुनाव की अधिूसचना जारी होने के बाद से ही इस कार्य में जुट गए थे। कई लोगों ने कतार से बचने के लिए सारे बकाया जमा कर अनापत्ति/अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त भी कर लिया था, लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने नया सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके अनुसार अब पार्षदी करने के इच्छुक लोगों को दोबारा से प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काटना पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...  कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते

किरायेदार हैं तो मकान मालिक का बकाया जमा करवाओ

इस आवेदन में पेंच यहां फंस रहा है कि अगर पार्षद उम्मीदवार किराये के मकान में रहता है तो जो पता उसने मकान का लिखा है, उस मकान के मालिक संपत्ति कर, जल कर, बिजली बिल या अन्य कोई कर बकाया नहीं होना चाहिए। साथ ही अगर किसी ने पिता पर आश्रित लिखा है तो पिता के नाम से कोई बकाया कर या राशि नहीं होना चाहिए। ऐसे में जो लोग अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके थे, उन्हें दोबारा से प्रमाण पत्र के लिए एनओसी लेना पड़ रही है। साथ ही बैंक खाते की जानकारी भी मांगी जा रही है।

मकान मालिक का बकाया खुद जमा कर रहे उम्मीदवार

इस नए आदेश के आने के बाद से कई ऐसे प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है, जिन्होंने किरायेदार होने की जानकारी फॉर्म में भरी थी। ऐसे में वे मकान मालिक के पास जाकर उनसे बकाया जमा करने का निवेदन कर रहे हैं। वहीं बुधवार को नगर पालिका में कई दावेदार ऐसे भी नजर आए जो चुनाव लडऩे के लिए मकान मालिक का बकाया खुद जमा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें... शाजापुर के वार्ड नंबर चार से कांग्रेस के दमदार नेता कर रहे गुपचुप तैयारी

कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

निर्वाचन विभाग के इस आदेश को लेकर परेशान दावेदार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने भी जा रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि ऐन मौके पर ऐसा आदेश नहीं देना चाहिए। कई लोग सारे कर जमा कर चुके हैं। ऐसे में पिता/अभिभावक/पालक या मकान मालिक का कर जमा करने के लिए रुपए कहां से लाएं। साथ ही कई मकान मालिक भी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं। वे जानबूझकर बकाया कर जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनका कर भी हमें जमा करना पड़ेगा। दूसरी बात हमने लाइन में लगने से बचने के लिए पहले ही सारे कर जमा कर दिए हैं। अब यहां भारी भीड़ है, ऐसे में दोबारा लाइन में लगकर अब ये कर जमा करना पड़ेंगे।

अब तक करीब 10 लाख रुपए का कर हुआ जमा

नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान ने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद से लेकर अब तक नपा में संपत्तिकर, जलकर मिलाकर करीब 10 लाख रुपए की राशि जमा हो चुकी है। वहीं अभी-भी कर जमा करने का क्रम जारी है।  अब तक शहर से करीब 225 से ज्यादा लोगों ने कर जमा करके एनओसी प्राप्त कर ली है। वहीं अभी लोग कर जमा करके एनओसी लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी

ऑपरेशन हैलो: शाजापुर पुलिस ने लौटाए मोबाइल तो चेहरे पर लौटी मुस्कान

धार्मिक स्थल पर प्रचार नहीं कर सकते, भडक़ाऊ पोस्ट को लाइक, कमेंट और फॉरवर्ड नहीं करें

चुनाव से पहले हवाला: छोटे से ऑफिस में इतना सारा रुपया, पुलिस भी रह गई हैरान

शाजापुर में अब सख्ती से हटेगा अतिक्रमण

 शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही

 निकाय चुनाव से पहले बड़ा फैसला, पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं

दावेदारों की मनुहार: ‘‘कई नाना, थारी उमर कम है रे, थारा कने भोत टेम है, म्हारे लड़ी लेन दे यो आखिरी चुनाव’

खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर

कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच