यह है आधी आबादी की भागीदारी ! : चुनाव की रणनीति के लिए बैठक और सभी 16 महिला प्रत्याशी नदारद
चुनावों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के के लिए लागू किया आरक्षण मात्र दिखावे के लिए ही है। शाजापुर नगर पालिका चुनाव में तो यहीं नजर आ रहा है। शहर में 29 वार्ड में भाजपा ने 16 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन वे सिर्फ नाम के लिए ही हैं। उनके नाम पर पुरुष ही चुनाव लड़ते नजर आ रहे हैं, रविवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित पार्टी की बैठक में भी महिला प्रत्याशी की जगह पर उनके परिवार के पुरुष सदस्य ही शामिल हुए।
महिला का सिर्फ नाम, पुरुष ही कर रहे काम
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और महिलाओं को पुरुषों के समान दर्जा दिलवाने के लिए उन्हें चुनावों में आरक्षण दिया जाता है लेकिन अब इसका कोई मतलब नजर नहीं आता, क्योंकि महिला आरक्षण का लाभ उनके परिवार के पुरुष ही उठा रहे हैं। यह पार्टी की बैठकों में भी साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर भाजपा: महिला मोर्चा की अनदेखी, पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को दे दिया टिकट
रविवार को जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं शाजापुर नगर पालिका चुनाव के प्रभारी राजेंद्र भारती के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका चुनाव की रणनीति तय करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में नगर कार्यकारिणी के तमाम सदस्य सहित पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों की उपस्थिति वांछित थी, लेकिन इस बैठक में शहर के 16 वार्ड में प्रत्याशी घोषित की गई महिलाएं मौजूद नहीं थी। उनकी जगह पर उनके परिवार के पुरुष सदस्य ही चुनाव की रणनीति बनाते नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पुरुषों को ही प्रतिनिधित्व करना है तो महिला आरक्षण का ढिंढोरा क्यों पीटा जा रहा है।
यह भी पढ़ें... भाजपा ने खोले सारे पत्ते, अध्यक्ष के प्रबल दावेदार बताए जा रहे दिनेश तिवारी का टिकट काटा
बैठक को संबोधित करते चुनाव प्रभारी राजेंद्र भारती
महिला कार्यकर्ताओं को किया साइड लाइन
भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि पार्टी ने संगठन की कर्मठ, मेहनती और जुझारू महिला कार्यकर्ताओं को साइड लाइन कर दिया है। किसी भी वार्ड में महिला कार्यकर्ता या पदाधिकारी को टिकट नहीं दिया गया। ऐसे में पार्टी की महिला विंग में आक्रोश है, लेकिन पार्टी के अनुशासन के कारण वे चुप हैं। हालांकि कुछ महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है। 22 जून को स्थिति साफ होगी कि वे पार्टी के समर्थन से चुनाव मैदान में होंगी या फिर निर्दलीय।
यह भी पढ़ें... भाजपा में बगावत: रेखा मीणा ने भरा फॉर्म, कहा- हमारे साथ विश्वासघात हुआ, अपने दम पर जीतकर दिखा देंगे
इन 16 वार्ड में है महिला प्रत्याशी
- वार्ड 01 कमलाबाई पीरूलाल चौहान
- वार्ड 02 रंजना सीपी चावड़ा
- वार्ड 06 आयशा बी जब्बार कुरैशी
- वार्ड 07 अफरोज कुरैशी
- वार्ड 09 पूनम चिनेश जैन
- वार्ड 10 हमीदा बी हनीफ मंसूरी
- वार्ड 13 अनीता अंजू कुंभकार
- वार्ड 15 सुनीता राधेश्याम प्रजापति
- वार्ड 17 सगीरा बी रियाजुद्दीन
- वार्ड 18 पुष्पा राजेंद्र गवली
- वार्ड 21 कृष्णा विलेश व्यास
- वार्ड 22 लक्ष्मी अजय चंदेल
- वार्ड 24 कीर्ति प्रशांत चौहान
- वार्ड 25 माया सुनील जाटव (पेंटर)
- वार्ड 26 कविता जगदीश विश्वकर्मा
- वार्ड 27 कमलाबाई रामजी जादौन
(इनमें 14 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वार्ड नंबर 18 अनारक्षित है और वार्ड 27 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इनमें भी पार्टी ने महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है)
सोशल मीडिया पर भी पुरुष का ही चेहरा
प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार भी शुरू हो गया है। खास बात यह है कि यहां भी पुरुष ही अपने नाम से प्रचार कर रहे हैं। जो महिला प्रत्याशी हैं, वे पोस्ट में कहीं नजर नहीं आ रहीं। साथ ही व्यक्तिगत जनसंपर्क भी पुरुष ही करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर संग्राम: समाज की अनदेखी से आहत रामचंद्र भावसार ने जिला कोर समिति भाजपा के नाम लिख दी यह पाती
जो बैठक में थे, वे पार्टी के पदाधिकारी हैं
नगर पालिका चुनाव के लिए आयोजित बैठक में महिला प्रत्याशियों की अनुपस्थिति को लेकर खबरीराम 24 डॉट कॉम ने भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी से पूछा कि क्या महिलाओं को बुलाया नहीं गया ? या वे आईं नहीं ? या फिर महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे पुरुषों को ही आमंत्रित किया गया था?
इन सवालों के जवाब में जोशी का कहना है कि यह बैठक नगर और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए थी। इसमें सभी आमंत्रित नहीं थे।
बैठक चुनाव को लेकर थी, इसमें सभी प्रत्याशियों को होना चाहिए तो महिला प्रत्याशी और महिला मोर्चा को इसमें शामिल होना चाहिए था या नहीं?
इस सवाल के जवाब में जिला मीडिया प्रभारी जोशी का कहना है कि जो लोग बैठक में मौजूद थे, वे पार्टी के पदाधिकारी ही हैं। बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी की ओर से सभी को मार्गदर्शन दिया गया है।
यह भी पढ़ें... कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से
https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com
https://www.facebook.com/khabriram24/
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
शाजापुर: टिकट के दावेदार बॉयोडाटा में बता रहे अपने कार्य, कोई बता रहा खुद को हिंदुत्व का प्रहरी तो कोई सच्चा सिपाही
दावेदारों की मनुहार: ‘‘कई नाना, थारी उमर कम है रे, थारा कने भोत टेम है, म्हारे लड़ी लेन दे यो आखिरी चुनाव’
पार्षद उम्मीदवारों की फजीहत, अब फिर से लग रहे ‘‘सरकारी चक्कर’’
खबरीराम एक्सक्लूसिव: शहीद पार्क का यह दरवाजा होगा बंद, चौपाटी भी होगी शिफ्ट
खबरीराम की नजर: शाजापुर नगर पालिका में रेंगते हुए पहुंचते हैं दिव्यांग, यह है कारण
खबरीराम पड़ताल: ये है शाजापुर की गंदी गली!, पता भी एकदम वीआइपी
खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब