शाजापुर: खेत में मिले दो शव, फैली सनसनी
मंगलवार को आबादी से दूर खेत में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें से एक की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि दूसरे शव की पहचान के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।
सलसलाई थाना क्षेत्र की घटना
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
उक्त घटना जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एक शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है, जबकि दूसरे शव की शिनाख्ती के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार पहला मामला जिले के ग्राम गुलाना क्षेत्र का है। यहां पर संदिग्ध अवस्था में खेत पर अधेड़ का शव पड़ा मिला, जिसकी शिनाख्त गुलाना निवासी देवकरण (55) पिता अमरसिंह पंवार के रूप में हुई। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक देवकरण पंवार खेत पर बकरी चराने गए हुए थे। कुछ देर बाद कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि देव नारायण खेत में बेसुध पड़ा है। बताया जाता है कि देवनारायण को किसी जहरीले जीव ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
अज्ञात युवक का शव मिला
दूसरा मामला सलसलाई-अकोदिया मार्ग स्थित बमोरी जोड़ के सामने खेत का है, जहां एक अज्ञात युवक का शव होने की सूचना सलसलाई पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक युवक के गले पर ईनर लिपटी हुई थी और उसके गले पर इसके निशान भी पाए गए। सलसलाई थाना प्रभारी टीआर पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मर्ग कायम कर जांच की जा रही है उसके बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है।
वहीं जिस खेत में शव मिला है उसके मालिक ने भी बताया कि कल ही हमने खेत खाली किया था और रात तक यहां ऐसा कुछ नहीं था। लेकिन सुबह आकर देखा तो यहां लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने जब शव की शिनाख्ती के लिए प्रयास किए तो कोई उसके बारे में नहीं जानता था। पुलिस ने पूरे जिले में संबंधित युवक के बारे में जानकारी भेजकर उसके बारे में पता करने का प्रयास किया, लेकिन किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। फिलहाल पुलिस को युवक की जेब से बीड़ी का बंडल मिला है जो सीहोर का बताया जाता है। जिसके चलते पुलिस द्वारा वहां की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।