खबरीराम 24 एक्सपोज: पटवारियों के पास असीमित अधिकार, हर काम का तय है दाम, नाम है सेवा शुल्क
शाजापुर में लंबे समय बाद कोई पटवारी लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा है। नामांतरण में भूल सुधार के बदले में पटवारी आत्माराम धानुक ने गिरवर निवासी योगेश पाटीदार से तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई की सूचना मिलते ही पटवारी से पीडि़त अन्य लोग भी सामने आए और उन्होंने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने जाहिर की।
राजस्व विभाग का जमीनी कर्मचारी है पटवारी, मिल गए ढेरों अधिकार, इसलिए कर रहे दुरुपयोग
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
पटवारी राजस्व विभाग का महत्वर्पूण कर्मचारी होता है। पटवारी के माध्यम से ही जमीन से जुड़े सारे कार्य संपादित किए जाते हैं। समय के साथ-साथ पटवारियों के कार्यों और अधिकारों में बढ़ोतरी होती गई। इसके चलते सरकारी अमले में पटवारी बहुत ताकतवर होते गए। पटवारी का कार्य मैदानी होता है, इसलिए लोगों का सीधा जुड़ाव पटवारी से होता है। गांवों में तो पटवारी को देवता समान माना जाता है। अधिकतर गंावों में पटवारी को बड़ा साहब या दीवानजी के नाम से संबोधित किया जाता है। हालांकि इतने अधिकारों और शक्तियों का दुरुपयोग भी कई पटवारी करते हैं। इनके कारण पूरी जमात को घृणा की नजरों से देखा जाने लगा है।
यह है मूल खबर... लोकायुक्त में शिकंजे में ऐसे फंसा पटवारी आत्माराम धानुक, छोटे से काम के लिए कर रहा था डिमांड, रुपए लेकर यहां छिपा दिए
शाजापुर में भी पटवारी आत्माराम धानुक पर कार्रवाई हुई तो लोगों का यहीं कहना था, बहुत अच्छा हुआ, बगैर रुपए लिए कोई पटवारी किसी का कार्य नहीं करता। सभी पटवारियों की जांच होना चाहिए। लोगों का तो यह भी कहना है कि पटवारियों ने हर कार्य के लिए दाम तय कर रखे हैं। इसे सेवा शुल्क का नाम दिया गया है। हालांकि इस खबर में पटवारियों द्वारा तय किए गए दाम का उल्लेख नहीं किया जा रहा है, सिर्फ उनके कार्यों का विवरण दिया जा रहा है।
यह हैं पटवारियों के काम
- एक पटवारी के हल्के में एक या अधिक गांव आते हैं
- गांवों की भूमि का हर विवरण पटवारी को रखना होता है
- भूमि का प्रकार, जैसे चरनोई, पड़त, पीवत, नजूल, शासकीय पट्टा आदि की जानकारी पटवारी रखता है
- संबंधित गांव और हल्के का नक्शा पटवारी के पास हमेशा उपलब्ध रहता है
- किस किसान के पास कितनी जमीन, उसका लगान आदि की जानकारी
- किसी भी जमीन का सौदा पटवारी की सहायता के बगैर नहीं हो सकता
- राजस्व अभिलेख अपडेट करना पटवारी का काम होता है।
- पटवारी भूमि का आवंटन कर सकता है।
- एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में खेतों का हस्तांतरण पटवारी के माध्यम से होता है।
- जमीनों का नामांतरण का कार्य पटवारी करता है
- जमीन बंटवारा, जमीन सीमांकन पटवारी करता है
- आपदाओं के दौरान विभिन्न अभियानों में पटवारी का सहयोग रहता है।
- राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी पटवारी की भागीदारी रहती है
- कृषि गणना, पशु गणना और अन्य आर्थिक सर्वेक्षण में पटवारी सहयोग देते है।
- आय व जाति के प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशर, विकलांग पेंशन, दुर्घटना में आर्थिक सहायता आदि कार्यों के लिए पटवारी के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं।
- इसके अलावा शहर या गांव में विवाद, कोई भी शासकीय कार्य, अवैध पेड़ कटाई आदि में पटवारी राजस्व विभाग का प्रतिनिधि होता है। पटवारी को पंचनामा बनाने का अधिकार होता है। इसके अलावा अन्य कई शासकीय कार्य पटवारियों के माध्यम से किए जाते हैं।
(नोट: जानकारी राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारियों से प्राप्त)