रिमझिम फुहारों और प्राकृतिक नजारों के बीच डूंगरी पर नगर कोतवाल का पूजन
गुरुपूर्णिमा पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। कहीं पूर्णाहूति हुई तो कहीं गुरु की महिमा का बखान किया गया। वहीं विद्यालयों में भी गुरुपूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। तो शहर से करीब पांच किमी दूर नगर कोतवाल के दरबार भैरव डूंगरी पर भी जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिनकी आस्था बरसते पानी में भी कम नहीं हुई और उन्होंने रिमझिम फुहारों और प्राकृतिक नजारों के बीच नगर कोतवाल को आस्था का भोग लगाकर परंपरा का निर्वहन किया।
गुरु पूर्णिमा पर धार्मिक आयोजनों का दौर
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
बुधवार सुबह करीब 6 बजे से ही भैरव डूंगरी के पुजारी मंगल नाथ द्व़ारा बाबा भैरव नाथ का अभिषेक कर शृंगार व पूजन किया। इसके बाद से ही वहां लोगों का आना-जाना शुरू हो गया और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। इस दौरान कई बार रुक-रुककर बारिश का दौर भी चलता रहा लेकिन भक्तों का आना कम नहीं हुआ। तो शाम को भी बारिश होने के बाद भी नगर कोतवाल के दरबार में भारी भीड़ जमा थी। शाम को भैरव डूंगरी पर बाबा भैरव नाथ की महाआरती कर पूजन-अर्चन किया गया।
यह भी पढ़ें... फर्जीवाड़े के आरोप पर कॉलोनाइजर पूजा बोली- हम 100 प्रतिशत सही हैं
बरसते पानी में भी पहुंचे नगर कोतवाल के दरबार
बदल गया टेकरी का स्वरूप
कुछ साल पहले भैरव डूंगरी पर पहुंचना भी आसान नहीं था। यदि यहां कोई पहुंच भी जाता तो जहरीले जीवों का खतरा होता था, लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी सुध ली गई और यहां सुविधाओं का विस्तार किया गया। अब यहां चढऩे के लिए सीढिय़ों की भी सुविधा है तो रात में लाइट भी जगमगाती है। इसके अलावा मौसम खराब हो या तेज बारिश हो तो वहां अब लोगों को ठहरने के लिए यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा भी जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई है। यही वजह है कि हर साल यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। बुधवार को भी यहां हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा भैरव नाथ के दर्शन कर मंगल कामनाएं की।
यह भी पढ़ें... ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष
यहां भी हुए आयोजन
शहर के नित्यानंद आश्रम, ब्रह्मकुमारी आश्रम, अखंड आश्रम, बापू की कुटिया पर भी गुरुपूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। एबी रोड स्थित कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी में भी गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव ने बच्चों को गुरु की महिमा के बारे में बताया और अपील की कि बच्चे यदि अपने गुरु और माता-पिता की बात और उनकी हर सलाह मानेेंगे तो कभी पछतावा नहीं होगा और हमेशा सफलता मिलेगी। इधर बापू की कुटिया पर गुरुपूर्णिमा पर यज्ञ की पूर्णाहूति हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर गुरुवंदना की। नागनागनी रोड स्थित अखंड आश्रम में भी गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया। यहां जनप्रतिनिधियों ने गुरुजी का आशीर्वाद लिया। सोमवारिया बाजार स्थित भैरव महाराज के मंदिर में भी व्यवसायियों द्वारा पूजा-अर्चना कर महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें... खबरीराम लाइव: शाजापुर में ‘‘मवेशी सरकार’’
यह भी पढ़ें... सडक़ के गड्ढे दे रहे दर्द, कलेक्टर को देना पड़े यह निर्देश
यह भी पढ़ें... शाजापुर: आरटीओ ने दिया सात दिन का समय, फिर कार्रवाई करेंगे या हादसे का इंतजार?
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841