बेटी हो तो ऐसी: बढ़ाया गांव का मान तो हाथी पर बैठाकर किया सम्मान
हाल ही में हाइस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणामों में बेटियों ने फिर परचम लहराया है। मेरिट लिस्ट में भी बेटियां अव्वल हैं। बेटियों की सफलता से उनके माता-पिता गदगद हैं। बेटियों की सफलता पर उनके गांव और शहर के लोग भी प्रफुल्लित हैं। ऐसे में बेटियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। ऐसे ही आगर जिले के एक छोटे से गांव की बेटी ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई तो गांववलों ने हाथी पर बैठाकर उसका जुलूस निकाला और सम्मान किया।
मेरिट में आई छात्रा और स्कूल प्राचार्य को हाथी पर बैठाकर निकाला जुलूस
खबरीराम 24 @ आगर-मालवा (मप्र)
बेटी के यह अनूठा सम्मान हुआ है मप्र के आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा के पिलवास गांव में। यहां के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा टीना पिता कन्हैयालाल चौहान निवासी बाईगांव ने 12वीं कक्षा में प्रदेश की मेरिट में नौवां स्थान प्राप्त किया। इससे उनके पिता सहित ग्रामीण गदगद हैं। क्षेत्रवासियों ने उत्साह और जोश से इस उपलब्धि पर छात्रा टीना चौहान कथा प्राचार्य कैलाश चंद्र मालवीय को हाथी पर बैठाकर विद्यालय से गांव में जुलूस निकाला। छात्रा तथा प्राचार्य का फूल माला और पुष्प वर्षा से ग्रामीणों ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें...
हेलीकॉप्टर में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
बनना चाहती है कलेक्टर
छात्रा टीना चौहान बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। अन्य विधाओं में भी जिले से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कार विजेता रही। टीना भविष्य में कलेक्टर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। छात्रा के पिता कन्हैयालाल चौहान उसी संस्था में शिक्षक है। इससे पहले छात्रा टीना चौहान का अभिनंदन जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुशवाह ने अपनी कुर्सी पर बिठाकर तथा आगर जिले के कलेक्टर अवधेश शर्मा भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें...
Shajapur Pride- शाजापुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमान, बनीं सिविल जज
बाढ़ में जलमग्न हो गया था विद्यालय
इस वर्ष बाढ़ में यह विद्यालय पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कोई फर्नीचर नहीं है, नीचे बैठकर के 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की जाती है। स्कूल बिल्डिंग अत्यंत जर्जर है तब भी छात्रा टीना 12 किलोमीटर दूर बाईगांव से विद्यालय नियमित पहुंची । इतनी साधनहीनता होने के बाद भी प्रदेश की मेरिट में 9 वां स्थान आने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष उल्लास है। सैकड़ों क्षेत्रवासियों तथा संकुल के शिक्षकों ने उपस्थित होकर पुष्प वर्षा से छात्रा तथा संकुल प्राचार्य का अभिनंदन जुलूस गजराज पर निकाल कर किया। टीना ने सफलता का श्रेय अपने प्राचार्य मालवीय, शिक्षक गण, माता पिता तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कुशवाह तथा कलेक्टर शर्मा के द्वारा दिए गए मोटिवेशन को दिया।
यह भी पढ़ें...
छात्राओं के घर पहुंचकर किया स्वागत सम्मान
शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे डॉ गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत
सुसनेर. बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक हािसल करने वाली बेटियों के घर पहुंच कर भाजपा जिला महामंत्री डॉ. गजेंद्रसिंह चंद्रावत ने छात्राओं एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ चन्द्रावत ने कक्षा 12 वी में उच्च अंक प्राप्त करने वाली हिमांशी मौदानी पिता लक्ष्मीकांत मौदानी, प्रिंसी पिता राकेश अग्रवाल,यश्वनि कोल्हे पिता नवनीत कोल्हे,नताश पिता ओम भेनिया के घर पहुंचे एवं छात्राओं व उनके माता पिता को फूलमाला पहनाकर मुह मीठा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
खबरें और भी...
नचनिया के लिए बराती और घराती में खूनी संघर्ष, दनादन चली गोलियां, चाकू और कुल्हाड़ी से किए वार
अक्षय तृतीया: 30 साल बाद यह संयोग, इस कार्य से मिलेगा अक्षय पुण्य
10 लीटर पेट्रोल और एक किलो नींबू के लिए दौड़े 700 लोग
शाजापुर अग्निकांड: सवालों के घेरे में उद्योग विभाग, फैक्ट्री की जमीन पर कैसे बन गया कबाड़ का गोदाम
आबादी क्षेत्र में गैस गोदाम, किसी भी दिन आग के हवाले हो सकता है शाजापुर
तीन करोड़ का भुगतान अटकाया तो लेनदारों को मैसेज भेजकर ठेकेदार ने गटकी नींद की गोलियां
महाकाल मंदिर को उद्योग बना दिया, मैं प्रधानमंत्री और सीएम को पत्र लिखूंगा: महामंडलेश्वर
अगर महाकाल दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है
अजीब संयोग: तीन साल पहले जान बची तो मनाने लगा नया जन्मदिन, इसी दिन फिर हुआ हादसे का शिकार
दो बहनों का धरना: शाजापुर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी कर देना पड़ा यह स्पष्टीकरण
Video-शाजापुर में सहारा इंडिया का कार्यालय सील, निवेशकों के लाखों रुपए डकारने का आरोप