शाजापुर के एसआई ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
शाजापुर में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बुधवार को उज्जैन स्थित आवास में गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाने की बात सामने आ रही है। चौहान पर किसी मामले में विभागीय जांच भी चल रही थी, इस वजह से वे तनाव में थे।
रेडियो विभाग में उपनिरीक्षक थे चौहान
खबरीराम 24 @ उज्जैन (मप्र)
पुलिस उपनिरीक्षक नरेंद्र चौहान (43) शाजापुर पुलिस कंट्रोल रूम में रेडियो विभाग में पदस्थ थे। वे शाजापुर में पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास में परिवार के साथ रहते थे। वे उज्जैन जिले के मूल निवासी थे। उज्जैन में नागझिरी स्थित सनशाइन सिटी में भी उनका घर था।
परिवारजन थे शाजापुर
बुधवार सुबह 9.30 बजे के करीब घर में फंदे पर लटका हुआ एसआई नरेंद्र चौहान का शव मिला है। चौहान के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और तीन बेटियां हैं। जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य शाजापुर स्थित शासकीय आवास में थे। मंगलवार को ड्यूटी खत्म कर नरेंद्र उज्जैन आ गए थे और घर पर अकेले ही थे। बुधवार सुबह उनकी पत्नी ने एसआई नरेंद्र को मोबाइल लगाया, लेकिन वो रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन लगाने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो परिजनों ने पड़ोसी को फोन लगाकर उन्हें घर में देखने को कहा। चौहान के घर पहुंचे पड़ोसी डोर बेल बजाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद उसने यह खबर चौहान के परिवार वालों को दी। इसके बाद किसी अनिष्ट की शंका में पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो एसआई नरेंद्र चौहान फंदे पर लटकते मिले। इसके बाद उनके शव को फंदा से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें... शाजापुर खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब
मौके से मिला सुसाइड नोट
जांच के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। यह सुसाइड नोट एसआई नरेंद्र चौहान ने एसपी के नाम लिखा है। इसमें अधिकारियों पर प्रताडऩा के आरोप लगाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
चल रही है विभागीय जांच
शाजापुर में रेडियो विभाग में पदस्थ एसआई नरेंद्र चौहान पर शाजापुर की एक महिला पुलिसकर्मी ने भी मारपीट के आरोप लगाए थे। इस मामले की विभागीय जांच चल रही है। संभवत: इस कारण भी चौहान तनाव में थे।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
कौन है यह पूजा अग्रवाल, जिस पर अंकित मंडलोई ने तान दी रिवॉल्वर
शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
कराड़ा का रूतबा: भतीजा जनपद सदस्य तो भाभी निर्विरोध बनी सरपंच
शाजापुर के चमत्कारी हनुमान मंदिर वाले गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान!
क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?
जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज
अपने निर्देश हवा में उड़ते देखे तो भडक़े कलेक्टर, नगर पालिका अमले को लगाई फटकार
Video: राजकुमारी की तरह बेटी का गृह प्रवेश, सुनहरे रथ पर बैठाया, गली को दुल्हन की तरह सजाया, पिता बोले-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की खुशियों का भार साथ लाती है
UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक
हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा