दहल जाता शाजापुर का बस स्टैंड, आनंद कोल्ड ड्रिंक के बाहर घरेलू गैस सिलेंडर की नली फटी, भडक़ गई आग, मची अफरा-तफरी
शाजापुर के बस स्टैंड पर आनंद कोल्ड ड्रिंक्स के बाहर रखे घरेलू गैस सिलेंडर ने अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही आग भडक़ उठी, अचानक हुए घटनाक्रम के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद दुकान संचालक और कर्मचारियों ने गीले टाट को टंकी के ऊपर फेंका, इसके बाद आग पर काबू पाया गया। अगर आग समय पर नहीं बुझती और टंकी में ब्लास्ट हो जाता तो भारी नुकसान के साथ ही जनहानि की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।
दुकान के बाहर रखे गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
यहा हादसा बस स्टैंड के पास नगर पालिका के कॉम्प्लेक्स में आनंद कोल्ड ड्रिंक्स पर रविवार रात ९.३० बजे के करीब हुआ। यहां दुकान के बाद घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए थे। यहां गैस चूल्हे पर दूध गर्म करने और चाय बनाने का काम होता है। रविवार रात को भी यहां चूल्हे पर बड़ी कढ़ाही में दूध गर्म हो रहा था। तभी अचानक गैस सिलेंडर की नली फट गई। इसके बाद नली से निकली रही गैस ने आग पकड़ ली। गैस सिलेंडर में आग ने चंद सेकंड में ही विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर के आग पकडऩे से यहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि एक व्यक्ति द्वारा जलते हुए सिलेंडर को बाहर पटक दिया। इसी दौरान अन्य लोगों ने सिलेंडर पर भीगे हुए टाट डालकर आग को काबू कर लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने में दुकान संचालक शुभम भावसार के हाथ मामूली रूप से झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें...सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों
अचानक पकड़ी आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने खबरीराम 24 को बताया कि रात करीब 9.30 दुकान के बाहर कढ़ाही में दूध उबल रहा था। इस दौरान दुकान के अंदर भी कुछ ग्राहक बैठे थे। दुकान के सामने भी लोगों की भीड़ थी। तभी अचानक पटाखे की आवाज के साथ टंकी में आग लग गई। चूल्हे से नली निकल इधर-उधर उडऩे लगी। इस दौरान नली में आग लगी हुई थी। किसी को कुछ समझ नहीं आया। ब्लास्ट की आशंका में लोग इधर-उधर भागने लगे। तभी दुकान कर्मचारियों ने तेजी से टंकी को उठाकर बाहर फेंक दिया। इसके बाद भी सभी टंकी पर पानी डालने लगे। इससे भी आग नहीं बुझी। इसके बाद कर्मचारियों ने टाट को पानी से गीला किया और टंकी पर फेंका। इससे आग बुझ गई। इसके बाद ताबड़तोड़ में टंकी के रेगुलेटर को बंद किया गया। आग बुझने के बाद लोगों की जान में जान आई।
यह भी पढ़ें...शाजापुर सीएमओ के सामने नलों से आया गंदा और बदबूदार पानी
पूरी भरी हुई थी टंकी
बताया जा रहा है कि जिस सिलेंडर में आग लगी वो रविवार को ही खोला गया था। ऐसे में उसमें गैस भी ज्यादा मात्रा में थी। अगर आग पर समय पर काबू नहीं होता तो सिलेंडर ब्लास्ट भी हो सकता था। ऐसे में जनहानि भी हो सकती थी।