शाजापुर: शादी में नाचने की बात पर विवाद, युवक पर चला दी गोली

शादी में हुई कहासुनी के बाद घर पहुंचते समय किया फायर, युवक को लगे छर्रे, जिला अस्पताल किया रेफर, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

शाजापुर: शादी में नाचने की बात पर विवाद, युवक पर चला दी गोली
गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया विशाल।

जान से मारने की नीयत से चलाई गोली

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

वैवाहिक आयोजन में नाचते समय हुई कहासुनी को लोगों ने समझाइश देकर खत्म करवा दिया, लेकिन एक पक्ष ने इस बात को लेकर दूसरे पक्ष को घर जाते समय रास्ते में रोक लिया। पहले तो हवाई फायर किए, बाद में गाली-गलौज करते हुए एक युवक पर गोली चला दी। गोली के छर्रे लगने से युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में मोहन बड़ोदिया पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।  

यह भी पढ़ें... कचरा गाड़ी में डाल दिया सोना, फिर नसीब ने इस तरह दिया साथ

मोहन बड़ोदिया पुलिस के अनुसार फरियादी ईश्वर पिता राधाकिशन भिलाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो और उसके गांव का भानेज विशाल पिता ज्ञानसिंह भिलाला सहित उसके परिवार एवं समाज के हेमंत पिता कैलाशचंद्र भिलाला, अनिल पिता राधेश्याम भिलाला, नटवर पिता विक्रमसिंह पाल की शादी में शामिल होने के लिए उसकी बरात मे मांगलिया गांव मैजिक वाहन से गए थे। बरात में गांव के दयालसिंह पिता देवीसिंह पाल, कन्हैयालाल पिता मानसिंह, जितेंद्र पिता रामकरण पाल, सत्येंद्र पिता रमेशचंद्र पाल, हेमंत पिता गोपालसिंह पाल सहित अन्य लोग भी शामिल थे। सभी लोग बारात में नाच रहे थे, इसी दौरान नाचते समय जितेंद्र, सत्येंद्र की दयालसिंह पिता देवीसिंह से कहासुनी हो गई। इसके चलते मौके पर ही लोगों ने समझाइश देकर मामले को खत्म करवा दिया था। जुलूस के बाद खाना खाकर फरियादी ईश्वर व राजेश बाइक से एवं मैजिक से हेमंत पिता कैलाशचंद्र भिलाला, अनिल पिता राधेश्याम भिलाला, विशाल पिता ज्ञानसिंह भिलाला अपने गांव जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें...होटल का जीएम युवक से बोला- शारीरिक संबंध बना लो, नहीं तो नौकरी से निकाल दूंगा, युवक ने खा लिया जहर

हवाई फायर करके गाली-गलौज की और फिर चला दी बंदूक 

मोहन बड़ोदिया पुलिस को की शिकायत में फरियादी ईश्वर ने बताया कि रात करीब 2 बजे बरनावद रोड पर शिवराज पिता सूरजसिंह पाल के कुएं के सामने पहुंचे तथा यहां पर जितेंद्र पिता रामकरण पाल एवं सत्येंद्र पिता रमेशचंद्र पाल दोनों निवासी बरनावद अपने-अपने हाथ में बारह बोर बंदूकें लिए खड़े थे। दोनों ने उन्हें देखकर हवा में गोलियां चलाने लगे। जब उन्हें हवाई फायर करने से रोका तो उन्होंने जमकर गाली-गलौज करना शुरू कर दी। इसी दौरान पीछे से मैजिक वाहन से यहां पहुंचे भानेज विशाल भिलाला पर जितेंद्र पाल ने जान से मारने की नीयत से बंदूक से फायर कर दिया।  

यह भी पढ़ें... शादी में बिजली गुल, हो गई दुल्हनों की अदला-बदली

युवक को लगे छर्रे 

बंदूक से फायर करने पर विशाल गोली के छर्रे लगने घायल हो गया। सूचना मिलने पर डायल-100 वाहन मौके पर पहुंचा। यहां से घायल विशाल को मोहन बड़ोदिया के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टर ने उसे शाजापुर रैफर कर दिया। मामले में मोहन बड़ोदिया पुलिस ने फरियादी ईश्वर पिता राधाकिशन भिलाला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294, 34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।  मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि  विवाह आयोजन में कहासुनी के बाद रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग की है। इससे एक युवक को छर्रे लगे हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

खबरें और भी...

युवती ने करवाया 44 साल की महिला का बलात्कार

थाने में चप्पल चोरी की अनोखी शिकायत, पुलिस ने जांच भी कर दी शुरू

इंदौर अग्निकांड: सात लोगों का हत्यारा आशिक बोला- मैं तो गाड़ी की सीट जलाने गया था, इतना बड़ा कांड हो जाएगा, इसका अंदाजा नहीं था

पुलिस और कंजरों में मुठभेड़, टीआई के कान के पास से निकली गोली, एक गोली कंजर के पैर में लगी

खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल

शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी

हेलीकॉप्टर में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे