कुएं में मिली शाजापुर के युवा किसान की लाश

शहर के पास स्थित ग्राम बाइहेड़ा में रविवार को एक खेत पर बने कुएं में युवा किसान की लाश मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

कुएं में मिली शाजापुर के युवा किसान की लाश
मृतक राजेश पाटीदार

कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

समीपस्थ ग्राम बाईहेड़ा निवासी एक युवा किसान का शव रविवार को स्वयं के खेत पर बने कुएं में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौँप दिया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बाईहेड़ा निवासी राजेश (40) पिता छगनलाल पाटीदार शनिवार को अपने खेत पर गया था। रात को जब वो अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। फोन लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिल पाया। सुबह जब खेत पर बने कुएं में देखा तो राजेश का शव कुएं के अंदर पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग यहां एकत्रित हो गए। 
इधर जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुएं से शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस ने कुएं और आसपास पड़ताल भी की। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार अभी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें.. दहल जाता शाजापुर का बस स्टैंड, आनंद कोल्ड ड्रिंक के बाहर घरेलू गैस सिलेंडर की नली फटी, भडक़ गई आग, मची अफरा-तफरी

नृसिंह घाट पर जन्मदिन मनाने आया किशोर नदी में डूबा 

उज्जैन.रविवार दोपहर करीब 1 बजे ढांचा भवन का किशोर दोस्तों के साथ नृसिंह घाट पर जन्मदिन मनाने गया था, वह नदी में नहाने के बाद जन्मदिन का केक काटने वाला था। इसके पहले ही नदी में डूब गया। दोस्तों ने किशोर को डूबता देख शोर मचाया तो तैराक दलों ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु तब तक वह तलहटी में डूब चुका था। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद  दल ने किशोर को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया, परंतु उसकी मौत हो चुकी थी। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि रोहित (16) पिता अर्जुन निवासी ढांचा भवन रविवार दोपहर केक लेकर जन्मदिन मनाने नृसिंह घाट आया था। इसी बीच वह नहाने नदी में उतर गया, जिसकी डूबने से मौत हो गई। तैराक दल के संतोष सोलंकी ने बताया कि रोहित नृसिंह घाट की गहराई में चला गया था, उसे तैरना भी नहीं आता था।

यह भी पढ़ें...शाजापुर सीएमओ के सामने नलों से आया गंदा और बदबूदार पानी

टेलर ने फोन लगाकर भाई से कहा- मैंने जहर खा लिया, अस्पताल में मौत

उज्जैन. शनिवार रात को नागझिरी की इंदिरानगर में रहने वाले टेलर ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास की गोलियां खा ली और अपने छोटे भाई को फोन लगाकर कहा कि मैंने जहर खा लिया। देर रात को भाई अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर उसकी जांच शुरू कर दी, हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि राजू मांडरे (38) पिता कालूराम निवासी इंदिरा नगर लेडिज टेलर था। दोपहर में घर से अस्तर लाने के लिए बाजार गया था। वहां से लौटने के बाद रात को उसने सल्फास की गोलियां खा ली। इसके बाद उसने छोटे भाई संजय को फोन कर कहा कि मैंने जहर खा लिया है। वह तुरंत पुलिस को सूचना दे उसे अस्पताल लेकर पहुंचा परंतु उसकी मौत हो गई। संजय ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं ।  

यह भी पढ़ें...सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों

नवविवाहिता ने जहर खाया, परिजनों ने लगाया प्रताडि़त कराने का आरोप

उज्जैन. चिमनगंज के एमपी नगर में रहने वाली नवविवाहिता ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरती निवासी नागदा का विवाह एक साल पहले आकाश सिसौदिया निवासी एमपी नगर से हुआ था। रात को महिला ने जहर खा लिया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। महिला के चाचा संतोष ने बताया कि उसके ससुराल वाले शादी के बाद से परेशान कर रहे थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

खबरें और भी...

शाजापुर में लगी भाजपा की क्लास, कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
Burning Truck : सडक़ पर दौड़ता रहा जलता ट्रक, जिंदा जल गए 13 गोवंश
बच्चों की शादी की बात पर भडक़ा पति, पहले घासलेट डालकर पत्नी को जलाया, तड़प देखकर खुद ने बुझाई आग
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया 15 माह का विपक्ष काल
शाजापुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, भाजपा करेगी इंतजार
शाजापुर के हिस्से का पानी चुराने वालों पर चला कार्रवाई का डंडा
एक पैग शराब के लिए कर दिया दोस्त का खून
उज्जैन में टंकी ब्लास्ट, दीवारें टूटी, उड़ गया सामान, मच गई अफरा-तफरी
शाजापुर शहर में जुड़ेंगे 18 गांव, बढ़ जाएगी शहरी सीमा, अधिसूचना जारी
लोकायुक्त में शिकंजे में ऐसे फंसा पटवारी आत्माराम धानुक, छोटे से काम के लिए कर रहा था डिमांड, रुपए लेकर यहां छिपा दिए
खबरीराम 24 एक्सपोज: पटवारियों के पास असीमित अधिकार, हर काम का तय है दाम, नाम है सेवा शुल्क
यह भी जांच का विषय: सामान्य पगार पाते हैं पटवारी, फिर भी सर्वसुविधा युक्त निजी कार्यालय से करते हैं कार्य
 उज्जैन में भी काशी की तरह मस्जिद विवाद, संत ने कहा-कोर्ट जाएंगे, जारी किए मस्जिद के अंदर के फोटो
खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल
शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी