शाजापुर भाजपा में असंतोष: इस्तीफा देकर कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारियों को बताया अहंकारी, फेसबुक पर की पोस्ट, लोगों ने की तीखी प्रतिक्रिया

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष पनपने लगा है। पार्टी के जिला नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में कुछ पदाधिकारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। ऐसे ही दुपाड़ा के एक भाजपा पदाधिकारी ने पार्टी की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी पोस्ट फेसबुक पर भी की है, जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं।

शाजापुर भाजपा में असंतोष: इस्तीफा देकर कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारियों को बताया अहंकारी, फेसबुक पर की पोस्ट, लोगों ने की तीखी प्रतिक्रिया
त्रिलोक बरेठा, जिन्होंने भारतीय जनता पाटी की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा देकर फेसबुक पर पोस्ट किया है।

पार्टी में पद नहीं मिलने से उभर रही नाराजगी

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

 भाजपा नगर दुपाड़ा कोषाध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री मोहन बड़ोदिया के पद पर रहे चुके त्रिलोक बरेठा ने पार्टी की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने की सूचना उन्होंने फेसबुक पर भी दी है। इस फेसबुक पोस्ट में उन्होंने भाजपा के जिला पदाधिकारियों पर कटाक्ष भी किए हैं। उनका आरोप है कि भाजपा के जिला पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं, जिसमें उनका पार्टी के प्रति विरोध साफ झलक रहा है। 

यह है त्रिलोक बरेठा की फेसबुक पोस्ट

मैं त्रिलोक बरेठा भरतीय जनता पार्टी की सक्रिय  सदस्यता से  इस्तीफा देता हूं। कुछ कारण है पार्टी सक्रिय रूप से जो कार्यकर्ता उनकी भूमिका तन मन और धन से निभा रहे हैं, हमारे जिले के पदाधिकारी शायद भूल चुके हैं कि उन्हें संगठन ने चुना है संगठन को उन्होंने नहीं। मैं पहले भाजपा नगर दुपाड़ा कोषाध्यक्ष फिर भाजयुमो मण्डल महामंत्री मोहन बड़ोदिया मंडल जिला शाजापुर मध्यप्रदेश रह चुका हूं। कोई लालसा नहीं है मुझे पद की, पर आप आपकी मनमानी कब तक करेंगे या अहंकार कब तक रहेगा, ये बताएं। समय-समय पर सब होता है, आज आप हंै कल में रहूंगा, संगठन सर्वोपरी।

म्हारे लगे 4 ही जीता लेगा विधानसभा

सवाल ये है मेरा कि सभी मोहन बड़ोदिया मंडल से आपने दायित्व दिए तो दुपाड़ा क्या करने आप आएंगे।

यह है फेसबुक पर की गई पोस्ट और उस पर लोगों की प्रतिक्रिया

खबरें और भी...

अंधा कत्ल: गला घोंटकर दो साल के मासूम और उसकी मां की हत्या, पति बोला- मरने का नाटक किया तो मैं बच गया
शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के बेटे की कार ने व्यापारी की कार को तीन बार टक्कर मारी और 400 मीटर तक घसीटा
गौमाता के चारे के नाम पर रिश्वत: एपीओ ने 20 हजार तो पंचायत सचिव ने 40 हजार ले लिए, लोकायुक्त ने रंगेहाथ धर लिया
महिला कथावाचक ने कहा-आश्रम में बुलाकर संत करते हैं अश्लील हरकत, नशीला पदार्थ खिलाकर जबर्दस्ती करवा दी शादी
कुएं में मिली शाजापुर के युवा किसान की लाश
दहल जाता शाजापुर का बस स्टैंड, आनंद कोल्ड ड्रिंक के बाहर घरेलू गैस सिलेंडर की नली फटी, भडक़ गई आग, मची अफरा-तफरी
किराना दुकान में सट्टा, दबिश में मिले नकद 16.32 लाख
शाजापुर कलेक्टर ने दिए ऐसे निर्देश, जिनका पालन होना मुश्किल
सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों
शाजापुर शहर में जुड़ेंगे 18 गांव, बढ़ जाएगी शहरी सीमा, अधिसूचना जारी