बोलाई वाले हनुमान दरबार में अध्यक्ष के दावेदार की सौगंध !!
शाजापुर नगर पालिका में भाजपा की ओर से अध्यक्ष के उम्मीदवार का नाम लगभग तय हो चुका है, बस भोपाल से आखिरी मोहर लगना बाकी है। इससे पहले शुक्रवार शाम को अध्यक्ष पद के दो दावेदारों की बोलाई वाले सिद्धवीर खेड़ापति हनुमानजी के दरबार में हाजिरी चर्चा का विषय बनी रही। लोग कयास लगाने कि दोनों ने फरियाद कर ली है, अब भगवान की मर्जी है, किसकी फरियाद पूरी करें। वहीं चर्चा तो यह भी है कि दावेदार को हनुमानजी के सामने सौगंध दिलवाई गई है।
पांच दिन से जारी है घमासान
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
17 जुलाई को नगर पालिका के 29 वार्डों के परिणाम आने के बाद से ही अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद प्रेम जैन और वार्ड 20 के पार्षद संतोष जोशी के नाम चर्चा में है। दोनों पार्षदों के समर्थकों के अपने-अपने दावे हैं। हालांकि अध्यक्ष उम्मीदवार कौन होगा, यह पार्टी हाइकमान की ओर से तय किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें... नपाध्यक्ष चुनाव: शाजापुर की राजनीति में उठापटक का दौर
भोपाल जाते समय किए दर्शन
तीन दिन पहले भाजपा ने अपने पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों का भोपाल में मंत्री इंदरसिंह परमार के बंगले पर स्वागत और सम्मान किया था। इसके बाद से सारे पार्षद भोपाल और आसपास के शहरों की सैर कर रहे हैं। हालांकि इनमें से कुछ पार्षद शाजापुर लौट आए थे। इधर, शुक्रवार को प्रेम जैन, संतोष जोशी, वार्ड 16 के पार्षद दुष्यंत सोनी और वार्ड 25 की पार्षद माया पेंटर के प्रतिनिधि सुनील पेंटर एक ही वाहन से शाजापुर से भोपाल के लिए रवाना हुए। रास्ते में इन्होंने बोलाई में सिद्धवीर खेड़ापति हनुमानजी के दर्शनों का लाभ लिया।
यह भी पढ़ें... नपाध्यक्ष चुनाव: जादुई आंकड़े को छूने की कोशिश में कांग्रेस, भाजपा पार्षद शहर से गायब
क्या सौगंध दिलवाई गई है ?
दोनों अध्यक्ष के दावेदारों के एक साथ हनुमान मंदिर जाने को लेकर शहर में एक बार फिर चर्चा का दौर चल पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रेम जैन खुद जोशी को लेकर मंदिर गए। यहां चारों पार्षदों ने इत्मिनान से भगवान श्री हनुमानजी के दर्शन किए। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि यहां हनुमानजी को साक्षी मानकर सौगंध दिलवाई गई है कि अध्यक्ष प्रत्याशी कोई भी हो, वोट पार्टी को ही करना है। हालांकि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि चारों पार्षद भोपाल जाते समय बोलाई में हनुमानजी के दर्शन करने रुके थे। सौगंध दिलवाने जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें... बाड़ाबंदी: मंत्री के बंगले पर 9 पार्षद और 6 पार्षद प्रतिनिधि... दो गायब !!