शाजापुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, भाजपा करेगी इंतजार

बुधवार को ओबीसी आरक्षण के संबंध में सुप्रीम का निर्णय आते ही नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है। दोनों दल चुनाव को लेकर तैयारी पूरी होनी की बात कह रहे हैं। चुनाव का शंखनाद हुआ तो दोनों ही पार्टियां पूरा जोर लगाने का दावा कर रही है।

शाजापुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, भाजपा करेगी इंतजार

भाजपा में संपूर्ण निर्णय के बाद तय होंगे प्रत्याशी, कांग्रेस जिला समन्वय समिति में करेगी नाम तय

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण के साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराए जाने के साथ ही एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करने संबंधी आदेश दिए जाते ही पूरे क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई। सभी नेता अपने-अपने वरिष्ठों को साधने के लिए यहां-वहां जाते हुए दिखाई दिए। हालांकि अभी चुनाव कब होंगे ये तय नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह में आचार संहिता लग सकती है। इधर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आते ही दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों ने भी अपनी बिसात बिछाने का काम कर दिया है। भाजपा को जहां पार्टी द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों पर भरोसा है तो कांग्रेस भाजपा की विफलताओं और आमजन की तकलीफों को मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है। देखना होगा आने वाले समय में क्या स्थिति बनती है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुछ दिन पहले ओबीसी आरक्षण को खत्म करते हुए दो सप्ताह में चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किए जाने के संबंध में निर्णय दिया था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराए जाने के लिए निर्णय दिया। साथ ही एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करने के लिए भी कहा। इधर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सुनते ही दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों में उठापटक शुरू हो गई। अपने आप को योग्य उम्मीदवार बताने वाले अपने-अपने वरिष्ठ नेताओं के पास पहुंचने लगे। हालांकि सभी को इस बात की भी चिंता है कि कहीं पिछली बार की तरह इस बार भी मामला फिसल न जाए। ऐसे में कोई भी जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। ये जरूर है कि सभी लोग आंतरिक रूप से अपनी तैयारियां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...शाजापुर शहर में जुड़ेंगे 18 गांव, बढ़ जाएगी शहरी सीमा, अधिसूचना जारी

निर्णय के बाद ही देंगे टिकट

भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सदैव ही अपने अभियानों के साथ जनता के बीच रहती है। हमें लोगों पर पूरा भरोसा है। चुनाव का शंखनाद हुआ तो हम पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे। जो भी जिताऊ प्रत्याशी रहेंगे उसके संबंध में संपूर्ण निर्णय करके ही टिकट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों

जिला समन्वय समिति करेगी टिकट का निर्णय

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह का कहना है कि चुनाव को लेकर पूर्व में जारी हुई आचार संहिता के दौरान ही सभी कमेटियां बनाई हुई है। इस बार टिकट का निर्णय जिला समन्वय समिति करेगी। पहले यह काम भोपाल से होता था, जिसमें समय लगता था। अब जिला समन्वय समिति नाम तय करेगी भेजेगी। भोपाल से लगभग भेजे गए सभी नाम को स्वीकृति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें...प्लास्टिक सर्जरी के बाद 21 साल की अभिनेत्री की मौत

 शासन के निर्देश अनुसार करेंगे कार्रवाई

शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के अनुसार शासन स्तर से निकाय और पंचायत निर्वाचन के संबंध में जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उनका प्राथमिकता के आधार पर पालन किया जाएगा। जिला स्तर पर भी निर्वाचन को लेकर तैयारियां जारी है। बैठक लेकर अधिकारियों को उनके कार्य सौंपे गए हैं।
 

खबरें और भी...

जनसुनवाई में फूूट पड़ा आंखों के डॉक्टर खान का दर्द
लोकायुक्त में शिकंजे में ऐसे फंसा पटवारी आत्माराम धानुक, छोटे से काम के लिए कर रहा था डिमांड, रुपए लेकर यहां छिपा दिए
खबरीराम 24 एक्सपोज: पटवारियों के पास असीमित अधिकार, हर काम का तय है दाम, नाम है सेवा शुल्क
शुजालपुर सीएमओ ने देवर पर हमला करवाने के लिए जिस बदमाश को सुपारी दी, वह हुआ गिरफ्तार
यह भी जांच का विषय: सामान्य पगार पाते हैं पटवारी, फिर भी सर्वसुविधा युक्त निजी कार्यालय से करते हैं कार्य
 हाइप्रोफाइल केस: मंत्री परमार की बहू का चचेरा भाई बोला-निष्पक्ष जांच होना चाहिए
 उज्जैन में भी काशी की तरह मस्जिद विवाद, संत ने कहा-कोर्ट जाएंगे, जारी किए मस्जिद के अंदर के फोटो
खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल
शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी