यह है शाजापुर की परंपरा: ‘जलदाता’ को साफा अर्पण कर माना आभार
शाजापुर शहर के लोगों के लिए चीलर बांध का पूरा भर जाना किसी उत्सव के कम नहीं है। अगर बांध में लबालब पानी हो तो पेयजल के साथ ही फसलों की सिंचाई भी अच्छी तरह से हो जाती है। इस बार भी डैम पूरा भर गया है तो परंपरा के अनुसार जय शिव कावड़ यात्रा के संस्थापक और नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी ने चीलर बांध को साफा अर्पण किया।
चीलर बांध लबालब होने पर किया आयोजन
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
चीलर बांध पानी से लबालब भर चुका है, जिसके चलते अब न सिर्फ किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा बल्कि शहर में होने वाले जलप्रदाय में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। चीलर बांध के लबालब भर जाने से बांध का आभार व्यक्त करते हुए शनिवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष व जयशिव कावड़ यात्री संघ के संस्थापक पं. संतोष जोशी ने हर साल की तरह इस साल भी डैम को सांफा बांधा और उनका पंचामृत से अभिषेक कर आभार व्यक्त करते हुए पूजा-अर्चना की।
Read This... Taste of Malwa: तोलाराम की कचौरी.... यह नाम नहीं, शाजापुर का ब्रांड है...
शहरवासियों ने मार्च से जुलाई तक भीषण गर्मी का सामना किया था। वहीं चीलर बांध का जलस्तर भी 6 फीट तक पहुंच गया था। लेकिन अगस्त माह में दो बार मेहरबान हुए बादलों ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। साथ ही शहर का मुख्य जलस्रोत चीलर बांध भी पूरा भर गया। इसी बांध से शहरवासियों को पूरे साल पानी मिलता है तो किसानों की फसलें भी बांध के पानी से ही लहलहाती हैं। जिसके चलते पं. संतोष जोशी ने बांध के पूरा भर जाने से इंद्रदेव का आभार व्यक्त करते हुए चीलर बांध को साफा अर्पण किया। इसके पूर्व पंचामृत से चीलर बांध का अभिषेक कर बांध का विधि-विधान से पूजन किया ताकि यह पूरे वर्ष भरा रहे और शहर में हरियाली के साथ खुशहाली भी बनी रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अरूण भीमावद, पूर्व शुजालपुर विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, व्यापारी महासंघ जिलाध्यक्ष किरण ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, भाजपा जिला महामंत्री आशीष नागर, अर्पित परिहार, सत्या वात्रे, धर्मेन्द्र प्रजापत, गोलू मालवीय, आशीष भावसार, अशोक पाटीदार सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।