हाइप्रोफाइल केस: मंत्री परमार की बहू का चचेरा भाई बोला-निष्पक्ष जांच होना चाहिए

मप्र शासन के स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की पुत्रवधु सविता परमार का अंतिम संस्कार बुधवार को ग्राम पोचानेर में हुआ। शांतिवन में सविता का चचेरे भाई ने निष्पक्ष जांच की मांग की। इससे पहले शुजालपुर में सविता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। 

हाइप्रोफाइल केस: मंत्री परमार की बहू का चचेरा भाई बोला-निष्पक्ष जांच होना चाहिए
मृतक सविता परमार

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम पोचानेर में मप्र शासन के स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की पुत्रवधू सविता की खुदकुशी के बाद बुधवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार सुबह 10 से 11 के बीच पोचानेर स्थित शांतिवन में सविता का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सविता के चचेरे भाई ने घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके पूर्व सिविल अस्पताल शुजालपुर में सविता पति देवराज परमार के शव का चिकित्सकों की पैनल ने परीक्षण किया। मंगलवार की शाम करीब 4 से 5 के बीच सविता परमार ने ससुराल पोचानेर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

अंतिम संस्कार में शामिल रिश्तेदारों का कहना है कि सविता बहुत दिनों से अपने मायके हड़लायकलां में थी। कुछ दिन पहले ही वह पोचानेर आई थी।  घटना के दौरान घर पर सविता के अलावा कोई भी नहीं था। मंगलवार शाम को सविता से मजदूरों के लिए चाय बनवाकर उसकी सास खेत पर गई थी। वह लौटी तो सविता को फंदे पर लटके देखा और फोन पर परिजन को सूचना दी। 

यह भी पढ़ें.. शाजापुर: सिसौदिया के पोते के बाद मंत्री परमार की बहू ने कर ली खुदकुशी

चचेरे भाई ने की निष्पक्ष जांच की मांग

देवराज के घर के सामने सविता के चचेरे भाई ने पीड़ा व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। बहन की मृत्यु पर गमगीन माहौल में आक्रोशित हुए चचेरे भाई को परिजन और रिश्तेदारों ने समझाइश देकर धैर्य बंधाया। 

यह भी पढ़ें.. नौ महीने बाद शाजापुर में फिर जन्मा कोरोना

तीन साल पहले हुई शादी, नहीं थी संतान

राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार के पुत्र देवराज परमार का विवाह अप्रैल 2019 में हड़लायकलां निवासी सविता के साथ हुआ था। शादी के तीन साल होने के बाद भी देवराज और सविता की कोई संतान नहीं है।

यह भी पढ़ें... शाजापुर के कद्दावर भाजपा नेता के पोते ने कर ली खुदकुशी

जांच कर रहे हैं

शुजालपुर एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि सविता परमार की मृत्यु के मामले में मर्ग कायम किया है, जिस पर जांच जारी है। सविता के ससुराल व मायके पक्ष के लोगों के स्थिति को देखते हुए बयान दर्ज नहीं किए। घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू पर जांच की जाएगी।  इधर, एफएसएल अधिकारी राम भाटी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 

खबरें और भी...

मासिक धर्म बताकर नहीं मनाई सुहागरात, फिर लूट मचा गई ये दुल्हन
पिता की हैवानियत: चरित्र शंका में 16 साल की बेटी को बेरहमी से मार डाला
बहन बनाकर किया बलात्कार, ऑटो को एंबुलेंस बनाने वाले जावेद की करतूत
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर
कचरा गाड़ी में डाल दिया सोना, फिर नसीब ने इस तरह दिया साथ
शादी में बिजली गुल, हो गई दुल्हनों की अदला-बदली
खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल
शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी