शाजापुर: सिसौदिया के पोते के बाद मंत्री परमार की बहू ने कर ली खुदकुशी

शाजापुर जिले में पिछले दो दिन में भाजपा के दो कद्दावर नेताओं के परिजन ने खुदकुशी कर ली। सोमवार को ऊर्जा विकास निगम पूर्व अध्यक्ष विजेंद्रसिंह सिसौदिया के पोते ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी, इसके दूसरे दिन मंगलवार को मप्र सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने मौत को गले लगा दिया। दोनों ही मामलों में अब तक कारण पता नहीं चल सका है। 

शाजापुर: सिसौदिया के पोते के बाद मंत्री परमार की बहू ने कर ली खुदकुशी
मृतक सविता परमार

घर में फंदे पर लटकता मिला शव, तीन साल पहले ही हुआ था विवाह

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की पुत्रवधु ने खुदकुशी कर ली। मंगलवार रात उसका शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर राज्यमंत्री परमार भोपाल से पैतृक गांव पोचानेर पहुंचे। घटना के समय मंत्री का इकलौता पुत्र भी विवाह समारोह में शामिल होने गया था। एसडीओपी शुजालपुर के साथ पुलिस टीम और जिला एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें... पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण नहीं, कुल 36% कोटा रिजर्व

कालापीपल विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पोचानेर में उस समय घटना हुई, जब मंत्री और उनके पुत्र घर पर नहीं थे। मंत्री के पुत्र देवराजसिंह परमार का विवाह करीब तीन वर्ष पहले जिले के ग्राम हड़लायकलां निवासी सविता से हुआ। विवाह के बाद से सविता ससुराल पोचानेर में रहती थी। देवराज सिंह पहले सिक्योरिटी एजेंसी चलाते थे। शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पोचानेर में सविता ने फंदे से लटककर आत्महत्या की। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें...शाजापुर के कद्दावर भाजपा नेता के पोते ने कर ली खुदकुशी

कारण का खुलासा नहीं 

दो दिन से मंत्री परमार भोपाल में थे, वहीं उनका पुत्र देवराजसिंह मंगलवार को वैवाहिक आयोजन में गए थे। मंगलवार रात सूचना मिली कि सविता का शव फंदे पर लटक रहा है। इसके बाद देवराज और फिर मंत्री परमार घर पहुंचे। आत्महत्या के पीछे क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें... पिता की हैवानियत: चरित्र शंका में 16 साल की बेटी को बेरहमी से मार डाला

एक दिन पहले सिसौदिया के पोते ने की आत्महत्या

मंत्री परमार की बहू के आत्महत्या करने से एक दिन पहले रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पूर्व ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष और शाजापुर जिले के कद्दावर भाजपा नेता विजेन्द्रसिंह सिसौदिया के पोते एवं भाजपा नेता देवेन्द्रसिंह सिसौदिया के पुत्र वीरेन्द्रसिंह भानु सिसौदिया (20) ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर थी।  इसका कारण भी अभी पता नहीं चल सका है।  शुजालपुर मंडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें... बहन बनाकर किया बलात्कार, ऑटो को एंबुलेंस बनाने वाले जावेद की करतूत

पुलिस के अनुसार भानु भोपाल कॉलेज का छात्र था और शुजालपुर में ही अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार की रात को वह अपने कमरे में सोने के लिए गया था और अल सुबह लगभग 5 बजे परिजनों ने देखा तो भानु खिडक़ी के सरिए से सफेद साफी बांधकर गले में लगे फंदा पर लटका हुआ है। उसे इस हाल में देखकर घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हंसमुख एवं मिलनसार भानु ने आत्म हत्या जैसा घातक कदम किस वजह से उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका। क्षेत्र में जिसे भी इस घटना की जानकारी लगी वो सकते में आ गया।  

खबरें और भी...

शाजापुर: शादी में नाचने की बात पर विवाद, युवक पर चला दी गोली

कचरा गाड़ी में डाल दिया सोना, फिर नसीब ने इस तरह दिया साथ

रात 12 बजे बहन के कमरे में अनजान युवक, चाकू मारकर भागा

 शादी में बिजली गुल, हो गई दुल्हनों की अदला-बदली

होटल का जीएम युवक से बोला- शारीरिक संबंध बना लो, नहीं तो नौकरी से निकाल दूंगा, युवक ने खा लिया जहर

युवती ने करवाया 44 साल की महिला का बलात्कार

थाने में चप्पल चोरी की अनोखी शिकायत, पुलिस ने जांच भी कर दी शुरू

इंदौर अग्निकांड: सात लोगों का हत्यारा आशिक बोला- मैं तो गाड़ी की सीट जलाने गया था, इतना बड़ा कांड हो जाएगा, इसका अंदाजा नहीं था

पुलिस और कंजरों में मुठभेड़, टीआई के कान के पास से निकली गोली, एक गोली कंजर के पैर में लगी

खबरीराम 24-जनता की बात: अरुण भीमावद के कार्यकाल का स्वीमिंग पूल, भूमिपूजन के पत्थर पर लिखे नाम तक मिट गए, लेकिन ताले से बाहर नहीं आया तरणताल

शाजापुर कृषि मंडी में लाखों का खेल कर रहे व्यापारी

हेलीकॉप्टर में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे